Advertisement

Madras High Court के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस एसवी गंगापुरवाला ने कहा, 'मेरे दरवाजे किसी की भी शिकायत के लिए हमेशा खुले हैं...'

Madras High Court New Chief Justice SV Gangapurwala Speech

मद्रास उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायधीश एसवी गंगापुरवाला ने अपने स्वागत समारोह के भाषण में क्या कहा, जानिए

Written By My Lord Team | Published : June 2, 2023 1:01 PM IST

नई दिल्ली: मद्रास उच्च न्यायालय (Madras High Court) को दस महीने बाद एक स्थायी मुख्य न्यायाधीश Chief Justice) मिल गए हैं। बता दें कि न्यायमूर्ति एसवी गंगापुरवाला (Justice SV Gangapurwala) ने गुरुवार को बतौर मद्रास हाईकोर्ट चीफ जस्टिस, अपना पद गृहण किया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस संजय विजय कुमार गंगापुरवाला ने 28 मई, 2023 को मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश के रूप में शपथ ली थी। 1 जून, 2023 को उनका स्वागत समारोह हुआ जिसमें उन्होंने एक भाषण दिया।

Advertisement

'मेरे दरवाजे किसी की भी शिकायत के लिए हमेशा खुले हैं...'

मद्रास बार (Madras Bar) ने जस्टिस गंगापुरवाला के लिए एक स्वागत समारोह आयोजित किया था जिसमें उन्होंने तमिल में भाषण दिया और सभी का अभिवादन किया।

Also Read

More News

मुख्य न्यायधीश ने इस मौके पर कहा कि उनके भाई और बहन जजों और बार के सदस्यों के साथ काम करना उनके लिए सम्मान कि बात है और तमिलनाडु की न्यायपालिका के पितृ परिवारों के रूप में उन्होंने सबको यह विश्वास दिलाया है कि अपने हर निर्णय और उसे लेने की प्रक्रिया में वो हर हितधारक को विश्वास में लेकर काम करेंगे।

Advertisement

जस्टिस गंगापुरवाला ने यह भी कहा है कि उनके दरवाजे, किसी भी शिकायत के लिए हमेशा खुले हैं...

जस्टिस एसवी गंगापुरवाला के बारे में

बता दें कि न्यायमूर्ति गंगापुरवाला ने 1985 में बतौर वकील अपना काम शुरू किया था और 2010 में उन्हें बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) का अतिरिक्त न्यायधीश नियुक्त कर दिया गया था।

पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश के रूप में उनकी नियुक्ति हुई और अब उन्हें मद्रास उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश बना दिया गया है।