जस्टिस सूर्यकांत SC के कानूनी सेवा समिति अध्यक्ष, तो जस्टिस बीआर गवई NALSA के अध्यक्ष बनाए गए
भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने जस्टिस सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट के विधिक सेवा समिति का नया अध्यक्ष नामित किया है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) ने 12 नवंबर की अधिसूचना में न्यायमूर्ति सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट के विधिक सेवा समिति (एससीएलएससी) के प्रमुख के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की है. इससे पहले यह पद जस्टिस बीआर गवई के पास था, जो अब एनएएलएसए के प्रमुख होंगे. एनएएलएसए (NALSA) का कार्य समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सेवाएं प्रदान करना है.
भारत के चीफ जस्टिस एनएएलएसए के संरक्षक एवं प्रमुख होते हैं, तथा उनके बाद सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश इसके कार्यकारी अध्यक्ष होते हैं. दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश एससीएलएससी के प्रमुख होते हैं, जो शीर्ष न्यायालय में वादियों को कानूनी सेवाएं प्रदान करता है. जस्टिस सूर्यकांत ने पांच अक्टूबर 2018 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्हें 24 मई 2019 को सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में पदोन्नत किया गया है.
(खबर PTI इनपुट के आधार पर लिखी गई है)
Also Read
- जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा, इन-हाउस जांच कमेची को असंवैधानिक बताने पर जताई आपत्ति, कही ये बात
- राशन कार्ड को नहीं मान्य करने तक तो ठीक लेकिन आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड पर फिर से करें विचार.. सुप्रीम कोर्ट की चुनाव आयोग की दो टूक
- अगर जांच कमेटी असंवैधानिक थी, तो गठित होते ही उसे चुनौती क्यों नहीं दी? जांच में क्यों शामिल हुए थे? सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा से पूछे तीखे सवाल