12 दिन के लिए Gujrat High Court की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनीं Justice Sonia G Gokani
नई दिल्ली: जस्टिस सोनिया गिरिधर गोकानी (Sonia G Gokan) गुजरात हाई कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बन गई हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद केन्द्र की मंजूरी मिलने पर रविवार को ही राष्ट्रपति भवन से उनका नियुक्ति वारंट जारी किया गया.
गुजरात के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अरविंद कुमार के सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति होने के साथ ही कॉलेजियम ने जस्टिस गोकानी के नाम की सिफारिश की थी
देश की न्यायपालिका में गुजरात हाईकोर्ट की स्थापना के बाद यह पहला मौका है जब एक महिला जज मुख्य न्यायाधीश बन रही है. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जस्टिस गोकनी की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी. उसके बाद रविवार को ही राष्ट्रपति भवने से उनके पूर्ण मुख्य न्यायाधीश के नियुक्ति वारंट जारी किए गए.
Also Read
- दिव्यांग कर्मचारियों के प्रमोशन में 4% आरक्षण की नीति बनाने का मामला, गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जबाव
- 'न्यायपालिका की गरिमा बनाए रखें', एडवोकेट जनरल ने गुजरात HC के चीफ जस्टिस और बार प्रेसिडेंट के बीच कराया सुलह
- ग्यारह साल बाद पिता आसाराम से मिलेंगे नारायण साईं, मानवीय आधार पर Gujarat HC ने दी इजाजत
गुजरात हाईकोर्ट में आयोजित होने वाले सादे समारोह में आज जस्टिस गोकानी मुख्य न्यायाधीश पद पर पदभार संभालेगी.वर्तमान में वह गुजरात हाई कोर्ट की सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश (Senior Most Judge) हैं.
12 दिन ही रहेंगी पद पर
जामनगर से ताल्लुक रखने वाली जस्टिस गोकानी 25 फरवरी को सेवानिवृत्त (Retire) होने वाली है. इसलिए वह केवल 12 दिन के लिए के लिए गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेगी.
देश के न्यायिक इतिहास में किसी भी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर इतने छोटे कार्यकाल के बाद वह जस्टिस जसवंतसिंह के बाद दूसरी मुख्य न्यायाधीश होगी. वही देश की पहली हाईकोर्ट की महिला मुख्य न्यायाधीश होगी जिसका सबसे छोटा कार्यकाल 12 दिन का होगा.
आतंकवाद पर कड़े फैसले
गोकानी अपने करियर में महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशील फैसले देती रहीं है. इसके अलावा उन्हे पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर अक्सर चिंता जाहिर करते देखा गया. इसके साथ ही जस्टिस गोकानी गुजरात हाईकोर्ट में जस्टिस रहते हुए आतंकवाद के खिलाफ कई ऐतिहासिक फैसले लिए. पिछले साल स्वामीनारायण संप्रदाय से संबंधित हरिधाम सोखड़ा के संवेदनशील मामले की सुनवाई उन्होंने ही की थी. जस्टिस गोकानी टाटा कोर्ट में जज के तौर पर भी अपना योगदान दे चुकी हैं. उन्होने 2003 से लेकर 2008 तक आतंकवाद के खिलाफ कई कड़े फैसले दिए.
खुद टाइप करती थीं अपने फैसले
सोनिया गोकानी को गुजरात हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश बनने का गौरव हासिल हुआ है लेकिन वे चीफ जस्टिस के रूप में 24 फरवरी तक यानी 12 दिनों तक ही मुख्य न्यायाधीश रहेगी. सोनिया गोकानी गुजरात हाईकोर्ट जस्टिस के तौर पर कई ऐतिहासिक फैसले दे चुकी हैं.पिछले साल स्वामीनारायण संप्रदाय से जुड़े हरिधाम सोखड़ा के संवेदनशील मामले की सुनवाई सोनिया गोकानी ने ही की थी. गोकानी वर्ष 2011 हाईकोर्ट की जज बनी थीं. वे टाडा कोर्ट में जज के तौर पर काम कर चुकी हैं। उन्होंने 2003 से 2008 के बीच आतंकवाद से जुड़े मामलों में कड़े फैसले सुनाए थे.
गोकानी अब के करियर में महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में संवेदनशील फैसले देती आई हैं, कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन कोर्ट के संचालन में खुद अपने फैसले टाइप करती थीं.