गुवाहाटी हाईकोर्ट के 36 वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस संदीप मेहता, राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली: राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ जज जस्टिस संदीप मेहता ने बुधवार को गुवाहाटी के 36 वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. असम के राज्यपाल प्रोफेसर जगदीश मुखी ने बुधवार शाम 5.30 बजे गुवाहाटी स्थित राजभवन में जस्टिस मेहता को मुख्य न्यायाधीश पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
शपथ ग्रहण समारोह में असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, गुवाहाटी हाईकोर्ट के जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह सहित सभी न्यायाधीश, राजस्थान हाईकोर्ट के जज, अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी और जस्टिस संदीप मेहता के परिवारजन व रिश्तेदार भी मौजूद रहे.
Also Read
जस्टिस संदीप मेहता मंगलवार शाम को गुवाहाटी पहुंचे, जहां पर हाईकोर्ट प्रशासन की ओर से एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया.जिसके बाद जस्टिस मेहता ने राज्यपाल सिंह से मिलकर शिष्टाचार भेंट की. शपथग्रहण से पूर्व जस्टिस मेहता ने सपरिवार कामख्या मन्दिर के दर्शन कर पूजा अर्चना भी की.
समारोह में ये भी रहे मौजूद
गुवाहाटी स्थित राजभवन में आयोजित हुए मुख्य न्यायाधीश के शपथग्रहण समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट जज जस्टिस पी एस भाटी, जस्टिस मनोज कुमार गर्ग, जस्टिस वी के माथुर, जस्टिस कुलदीप माथुर, जस्टिस नूपुर भाटी, जस्टिस फ़रज़न्द अली, जस्टिस आर पी सोनी, राजस्थान के महाधिवक्ता एम एस सिंघवी, सीनियर एडवोकेट सचिन आचार्य सहित कई विधिवेत्ता शामिल हुए हैं.
जानिए जस्टिस मेहता को
11 जनवरी 1961 को राजस्थान के जोधपुर में जन्में जस्टिस संदीप मेहता देशभर के हाई कोर्ट जजों की वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर है. जस्टिस संदीप मेहता ने जोधपुर विश्वविद्यालय से ही बीएससी और लॉ डिग्री की हासिल करने के बाद वर्ष 1988 में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए.
ट्रायल कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ जोधपुर से वकालत शुरू करते हुए जस्टिस संदीप मेहता बहुत कम समय में सबसे अधिक मांग वाले अधिवक्ताओं में शुमार रहे. आपराधिक मामलों के विशेषज्ञ माने जाने वाले जस्टिस मेहता राजस्थान हाईकोर्ट सहित देश के अलग अलग हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करते रहे.
जज नियुक्त होने से पूर्व वे वर्ष 2004-05 तक बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के उपाध्यक्ष और 2010 में अध्यक्ष भी चुने गए.
करीब 25 वर्ष के वकालात के अनुभव के साथ 30 मई 2011 को उन्हे राजस्थान हाईकोर्ट में जज नियुक्त किया गया.जस्टिस संदीप मेहता को राजस्थान में विधिक सेवा के प्रयासों के लिए भी जाना जाता है.
देश की सर्वोच्च अदालत में भी आगामी 6 माह में राजस्थान हाईकोर्ट का प्रतिनिधित्व कर रहे जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस अजय रस्तोगी सेवानिवृत्त हो जाएंगे.ऐसे में जस्टिस संदीप मेहता को भविष्य में देश की सर्वोच्च अदालत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट का प्रतिनिधित्व भी माना जा रहा है.