हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक से पूर्ण मुख्य न्यायाधीश होगी जस्टिस सबीना, कॉलेजियम ने की सिफारिश
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की पूर्ण मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश केंद्र को की है.
देश की वरिष्ठता क्रम के अनुसार देशभर के हाई कोर्ट जजों में सबसे वरिष्ठ जज होने के साथ ही वे एकमात्र महिला मुख्य न्यायाधीश होगी.
जस्टिस सबीना को हाल ही में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एए सैयद के सेवानिवृत होने पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
Also Read
- जजों का रिटायरमेंट के बाद पद लेना या चुनाव लड़ना लोगों के भरोसे को कमज़ोर करता है: सीजेआई बीआर गवई
- जस्टिस यशवंत वर्मा को पूछताछ के लिए जांच कमेटी ने बुलाया, हाजिर होने से पहले उन्होंने....
- जस्टिस यशवंत वर्मा मामले में VP जगदीप धनखड़ ने CJI Sanjiv Khanna के फैसले की तारीफ की, कहा-ऐसा डिसीजन लेने वाले देश के पहले..
पिछले माह 21 जनवरी से ही हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य कर रही है.
वरिष्ठता में सबसे आगे
फिलहाल देश के 25 हाईकोर्ट में एक भी महिला मुख्य न्यायाधीश नहीं हैं. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की वरिष्ठ जज जस्टिस सबीना देश में महिला जजों के तौर पर सबसे वरिष्ठ हैं. वही हाईकोर्ट जजों की वरिष्ठता में भी उनका नाम सबसे ऊपर है वे वर्ष 2008 बैच के हाईकोर्ट जज है.त
जस्टिस सबीना 21 जनवरी 1997 को पंजाब हरियाणा न्यायिक सेवा में एडीजे के तौर पर शामिल हुई थी. मार्च 2008 में उन्हे पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त किया गया. दो वर्ष बाद ही उन्हे स्थायी जज के रूप में पदोन्नत किया गया.
दूसरा टर्म
बेटी के विवाद के चलते अक्सर उन पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं. बेटी के विवाद के चलते उन्हें बाद में अप्रैल 2016 में राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया. करीब 4 साल से अधिक समय राजस्थान हाईकोर्ट में रहने के बाद उन्हे अक्टूबर 2020 में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया. 25 मई 2022 में उन्हे कुछ समय के लिए हिमाचल हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.
जस्टिस सैयद के सेवानिवृत होने के चलते जनवरी में एक बार फिर से जस्टिस सबीना को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सबीना का यह दूसरा टर्म था.
पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का प्रतिनिधित्व
देश की उच्च न्यायपालिका में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के प्रतिनिधित्व के रूप में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एकमात्र जज है.
वही देश के 25 हाईकोर्ट में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से फिलहाल कोई मुख्य न्यायाधीश नहीं है.
2 माह का कार्यकाल
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पंजाब हरियाणा मूल के जस्टिस जसवंत सिंह को त्रिपुरा सीजे बनाए जाने की सिफारिश की थी. लेकिन एक सप्ताह बाद भी केन्द्र ने अभी मंजूरी नहीं दी है. गौरतलब है कि जस्टिस जसवंत सिंह कुछ दिन बाद ही सेवानिवृत होने वाले है.त
जस्टिस सबीना की नियुक्ति के साथ ही वे देश के 25 हाईकोर्ट में एकमात्र महिला मुख्य न्यायाधीश होगी. मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनके पास मात्र दो माह से कुछ दिन अधिक का कार्यकाल है. वे 19 अप्रैल 20123 को सेवानिवृत्त होगी.