Advertisement

जस्टिस सबीना बनी हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

देश की उच्च न्यायपालिका में वर्तमान में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का प्रतिनिधित्व पिछले कुछ समय में कम हुआ है. वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एकमात्र जज है. वही देश के 25 हाईकोर्ट में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से कोई मुख्य न्यायाधीश नहीं है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : January 20, 2023 8:26 AM IST

नई दिल्ली:हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एए सैयद के सेवानिवृत होने पर हाईकोर्ट की वरिष्ठ जज जस्टिस सबीना को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.

जस्टिस सैयद का आज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अंतिम कार्यदिवस हैं. जस्टिस सैयद की सेवानिवृति के चलते केन्द्र सरकार ने जस्टिस सबीना को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

Advertisement

जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार जस्टिस सबीना 21 जनवरी से हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार ग्रहण करेगी. जस्टिस सबीना के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने के साथ ही वर्तमान में देश की एकमात्र हाईकोर्ट की महिला मुख्य न्यायाधीश होगी.

Also Read

More News

वरिष्ठता में सबसे आगे

फिलहाल देश के 25 हाईकोर्ट में एक भी महिला मुख्य न्यायाधीश नहीं हैं. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की वरिष्ठ जज जस्टिस सबीना देश में महिला जजों के तौर पर सबसे वरिष्ठ हैं. वही हाईकोर्ट जजों की वरिष्ठता में भी उनका नाम काफी उपर हैं.

Advertisement

बेटी के विवाद के चलते अक्सर उन पर सवाल खड़े किए जाते रहे हैं.जस्टिस सबीना 21 जनवरी 1997 को पंजाब हरियाणा न्यायिक सेवा में एडीजे के तौर पर शामिल हुई थी. मार्च 2008 में उन्हे पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में एडिशनल जज नियुक्त किया गया. दो वर्ष बाद ही उन्हे स्थायी जज के रूप में पदोन्नत किया गया.

 दूसरा टर्म

बेटी के विवाद के चलते उन्हें बाद में अप्रैल 2016 में राजस्थान हाईकोर्ट में ट्रांसफर किया गया. करीब 4 साल से अधिक समय राजस्थान हाईकोर्ट में रहने के बाद उन्हे अक्टूबर 2020 में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में स्थानांतरित किया गया. 25 मई 2022 में उन्हे कुछ समय के लिए हिमाचल हाईकोर्ट की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया.

जस्टिस सैयद के सेवानिवृत होने के चलते एक बार फिर से जस्टिस सबीना को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सबीना का यह दूसरा टर्म है.

पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का नही प्रतिनिधित्व

देश की उच्च न्यायपालिका में वर्तमान में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का प्रतिनिधित्व पिछले कुछ समय में कम हुआ है. वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के एकमात्र जज है.

वही देश के 25 हाईकोर्ट में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से कोई मुख्य न्यायाधीश नहीं है.

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उड़ीसा सीजे जस्टिस एस मुरलीधर के तबादले के साथ ही मूल पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के जज जस्टिस जसवंत सिंह को उड़ीसा हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की थी.

केन्द्र सरकार ने तीन माह बाद भी ना ही जस्टिस मुरलीधर के तबादले को मंजूरी दी है और ना ही जस्टिस जसवंतसिंह को मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश को स्वीकार किया हैं.

जिसके चलते फिलहाल देश के किसी हाईकोर्ट में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट के प्रतिनिधि है.