न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त
नई दिल्ली: न्यायमूर्ति एस वैद्यनाथन को मद्रास उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया. मौजूदा कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश टी राजा 62 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर बुधवार शाम सेवानिवृत्त हो गये. न्याय विभाग, कानून मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, न्यायमूर्ति वैद्यनाथन कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 25 मई से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.
न्यायमूर्ति वैद्यनाथन, 25 अक्टूबर 2013 को मद्रास उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किये गये थे. उन्हें 14 अप्रैल 2015 को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया था.
May 20 को, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा मद्रास उच्च न्यायालय में चार अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति हुई जिनमें उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल पी धनबल का नाम भी शामिल हैं.
Also Read
- TASMAC Corruption Case: फिल्म निर्माता आकाश भास्करन को मद्रास हाई कोर्ट से राहत, ईडी ने वापस लिया नोटिस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लौटाने पर जताई सहमति
- राष्ट्रपति की मंजूरी मिली, वक्फ संशोधन विधेयक 2025 अब कानून बना
- अपराधियों में सजा का डर और आम लोगों में न्याय पाने का भरोसा ही सुशासन की पहचान: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
सरकार द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, राष्ट्रपति ने न्यायिक अधिकारियों - रामासामी शक्तिवेल, पी धनबल, चिन्नासामी कुमारप्पन और कंडासामी राजशेखर को दो साल की अवधि के लिए मद्रास उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया है. ये नियुक्तियां उनके कार्यभार संभालने की तारीख से प्रभावी होंगी.’’
गौरतलब है की उच्च न्यायालयों के स्थायी न्यायाधीश बनने से पहले अतिरिक्त न्यायाधीश आमतौर पर दो साल की अवधि के लिए काम करते हैं. उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने 21 मार्च को मद्रास उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के लिए चार न्यायिक अधिकारियों के नामों की सिफारिश की थी.