चार दिन के लिए जस्टिस आरडी धानुका बनें बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश
नई दिल्ली: बॉम्बे हाईकोर्ट को अपना 46वां मुख्य न्यायाधीश (Chied Justice, Bombay High Court) मिल गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने जस्टिस आरडी धानुका (Justice RD Dhanuka) की नियुक्ति की अधिसूचना 26 मई, 2023 को जारी की गई थी.
जस्टिस आरडी धानुका केवल चार दिन के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे, जो इस राज्य के लिए एक रिकॉर्ड है; जस्टिस धानुका से पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के किसी भी मुख्य न्यायाधीश को इतने कम कार्यकाल के लिए नहीं नियुक्त किया गया है.
केंद्र ने जारी की बॉम्बे हाईकोर्ट की नियक्ति की अधिसूचना
Also Read
- TASMAC Corruption Case: फिल्म निर्माता आकाश भास्करन को मद्रास हाई कोर्ट से राहत, ईडी ने वापस लिया नोटिस, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स लौटाने पर जताई सहमति
- लैंडलॉर्ड-टेनेंट का विवाद सिविल नेचर का, पुलिस इसमें पुलिस नहीं कर सकती हस्तक्षेप, जानें जम्मू एंड कश्मीर हाईकोर्ट ने क्यों कहा ऐसा
- 'शव के लिए अधिकारियों के पास जाएं', Andhra HC ने मृत माओवादियों के अंतिम संस्कार की अनुमति दी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले ही जस्टिस आरडी धानुका की बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति को अधिसूचित किया है.
अधिसूचना के हिसाब से- "भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायधीश श्री रमेश देवकीनंदन धानुका को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त करते हैं. उनके कार्यालय का प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा." यह अधिसूचना 26 मई, 2023 को जारी की गई थी.
जस्टिस आरडी धानुका का शपथ-ग्रहण समारोह
बता दें कि जस्टिस आरडी धानुका का शपथ-ग्रहण समारोह उसी दिन हो रहा है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद का उद्घाटन कर रहे हैं; जस्टिस धानुका की शपथ राज भवन में 28 मई, 2023 को को सम्पन्न हुआ.
23 जनवरी, 2012 को उनकी बतौर हाईकोर्ट जज नयुक्ति हुई थी और और 30 मई, 2023 को उनका रिटाइरमेंट है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 19 अप्रैल, 2023 को जस्टिस आरडी धानुका को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी.
जस्टिस आरडी धानुका से पहले जिस बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश का कार्यकाल सबसे छोटा था, वो थे जस्टिस बीपी धर्माधिकारी (Justice BP Dharmadhikari), जो एक महीने में रिटाइर हो गए थे.