Advertisement

चार दिन के लिए जस्टिस आरडी धानुका बनें बॉम्बे हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

Justice RD Dhanuka New Chief Justice of Bombay High Court

केंद्र ने कुछ समय पहले ही जस्टिस आरडी धानुका की बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्ति की अधिसूचना जारी की है. जस्टिस आरडी धानुका का कार्यकाल सिर्फ चार दिन का है

Written By My Lord Team | Published : May 28, 2023 10:55 AM IST

नई दिल्ली: बॉम्बे हाईकोर्ट को अपना 46वां मुख्य न्यायाधीश (Chied Justice, Bombay High Court) मिल गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने जस्टिस आरडी धानुका (Justice RD Dhanuka) की नियुक्ति की अधिसूचना 26 मई, 2023 को जारी की गई थी.

जस्टिस आरडी धानुका केवल चार दिन के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे, जो इस राज्य के लिए एक रिकॉर्ड है; जस्टिस धानुका से पहले बॉम्बे हाईकोर्ट के किसी भी मुख्य न्यायाधीश को इतने कम कार्यकाल के लिए नहीं नियुक्त किया गया है.

Advertisement

केंद्र ने जारी की बॉम्बे हाईकोर्ट की नियक्ति की अधिसूचना

Also Read

More News

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने कुछ समय पहले ही जस्टिस आरडी धानुका की बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति को अधिसूचित किया है.

Advertisement

अधिसूचना के हिसाब से- "भारत के संविधान के अनुच्छेद 217 के खंड (1) द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायधीश श्री रमेश देवकीनंदन धानुका को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश के रूप में नियुक्त करते हैं. उनके कार्यालय का प्रभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगा." यह अधिसूचना 26 मई, 2023 को जारी की गई थी.

जस्टिस आरडी धानुका का शपथ-ग्रहण समारोह

बता दें कि जस्टिस आरडी धानुका का शपथ-ग्रहण समारोह उसी दिन हो रहा है, जिस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद का उद्घाटन कर रहे हैं; जस्टिस धानुका की शपथ राज भवन में 28 मई, 2023 को को सम्पन्न हुआ.

23 जनवरी, 2012 को उनकी बतौर हाईकोर्ट जज नयुक्ति हुई थी और और 30 मई, 2023 को उनका रिटाइरमेंट है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 19 अप्रैल, 2023 को जस्टिस आरडी धानुका को बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश नियुक्त करने की सिफारिश की थी.

जस्टिस आरडी धानुका से पहले जिस बॉम्बे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश का कार्यकाल सबसे छोटा था, वो थे जस्टिस बीपी धर्माधिकारी (Justice BP Dharmadhikari), जो एक महीने में रिटाइर हो गए थे.