जस्टिस रजनीश भटनागर ने किया 8 वी Yamuna Trophy का उद्घाटन
नई दिल्ली:निर्मल यमुना के उद्देश्य से प्रारंभ की गई यमुना ट्रॉफी की आठवी प्रतियोगिता का आगाज मुख्य अतिथि दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस रजनीश भटनागर और दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने किया.
8 वीं यमुना ट्रॉफी का उद्घाटन करते हुए जस्टिस रजनीश भटनागर ने कहा कि खेल हमारे जीवन में उत्सव की तरह है. जिस तरह उत्सव हमारे वातावरण में सकारात्मकता और प्रसन्नता लेकर आते है उसी तरह खेल भी हमारे जीवन में सकारात्मकता के साथ बेहतर स्वास्थ्य और टीम भावना लेकर आती हैं.
जस्टिस भटनागर ने कहा कि इसलिए हम सभी के लिए बेहद आवश्यक है कि हम किसी ना किसी खेल में जरूर शामिल रहे या खेल हमारे जीवन का एक अहम रूटीन जरूर रहे.
कॉमनवेल्थ गांव कॉम्पलेक्स के क्रिकेट मैदान में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच आईपीएस 11 और जजेज 11 के बीच खेला गया.
आईपीएस 11 ने जीता उद्घाटन मैच
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जजेज 11 और आईपीएस 11 के बीच खेला गया. जजेज 11 ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनते हुए 20 ओवर में 143 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईपीएस 11 की टीम ने 3 विकेट से मैच जीत लिया.मैच में जजेज 11 की तरफ से धीरेन्द्र राना ने सबसे अधिक 55 रन बनाए.
यमुना ट्रॉफी के उद्घाटन मैच की विजेता टीम को जस्टिस रजनीश भटनागर और आयोजकों में शामिल राजीव निशाना और दिवान मुकेशसिंह ने सम्मानित किया.
24 टीम कर रही शिरकत
नॉकआउट आधार पर खेली जा रही इस 8 वी यमुना ट्रॉफी प्रतियोगिता में कुल 24 टीमें भाग ले रही है. इन टीमों के बीच अगले तीन सप्ताह में 30 से ज्यादा मैच आयोजित होंगे.