जस्टिस नितिन मधुकर जामदार बने बॉम्बे हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
नई दिल्ली: केन्द्रीय सरकार ने न्यायाधीश नितिन मधुकर जामदार (Justice Nitin Madhukar Jamdar) को बॉम्बे उच्च न्यायालय (Bombay High Court) का कार्यवाहक मुख्य नायाधीश (Acting Chief Justice) नियुक्त कर दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधि और न्याय मंत्रालय (Ministry of Law and Justice) ने अधिसूचना जारी की है और यह बताया है कि न्यायाधीश रमेश धनुका (Justice Ramesh Deokinandan Dhanuka) की सेवानिवृत्ति के बाद न्यायाधीश नितिन मधुकर जामदार बॉम्बे हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में काम करेंगे।
विधि और न्याय मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना
विधि और न्याय मंत्रालय ने जो अधिसूचना जारी की हो, उसमें यह कहा गया है कि भारतीय समबिधन के अनुच्छेद 223 के तहत भारत की राष्ट्रपति ने बॉम्बे हाईकोर्ट के जस्टिस नितिन मधुकर जामदार को इस उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कर्तव्यों को निभाने के लिए नियुक्त किया है।
Also Read
- 'अप्रैल आखिर तक Bombay HC की नई इमारत के लिए पूरी जमीन सौंप दी जाएगी', महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया
- 11,000 करोड़ रुपये की Custom Duty की मांग के खिलाफ फॉक्सवैगन पहुंचा बॉम्बे हाई कोर्ट, अधिकारियों को गुमराह करने के भी आरोप
- Political Rally में शामिल 'शख्स' को ऐहतियाती हिरासत में रखने पर Bombay HC ने क्यों जताई नाराजगी?
जस्टिस जामदार यह जिम्मेदारी बॉम्बे उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रमेश देवकीनंदन धनुका की सेवानिवृत्ति के बाद से निभाएंगे।
जस्टिस नितिन मधुकर जामदार के बारे में
जस्टिस नितिन मधुकर जामदार का जन्म 10 जनवरी, 1964 को सोलापुर में हुआ था और उनके परिवार में वो इस प्रोफेशन को करने वाली तीसरी पीढ़ी हैं। जस्टिस जामदार ने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स (Sydenham College of Commerce and Economics) से कॉमर्स में डिग्री हासिल की और फिर मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज (Government Law College) से लॉ की पढ़ाई की।
जस्टिस नितिन मधुकर जामदार ने बॉम्बे हाईकोर्ट में बतौर वकील प्रैक्टिस की है और फिर 23 जनवरी, 2012 को उन्हें इसी हाईकोर्ट में न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जस्टिस रमेश धनुका को 28 मई, 2023 को बॉम्बे हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था और तीन दिन बाद, 31 मई, 2023 को उनका रिटाइरमेंट हो गया था।