Advertisement

Delhi HC के एकमात्र एडिशनल जज जस्टिस अमित शर्मा भी हुए स्थायी, मुख्य न्यायाधीश ने दिलाई शपथ

दिल्ली हाईकोर्ट में स्थायी जजों के 46 पदों पर कुल 44 स्थायी जज कार्यरत थे. वही अतिरिक्त जजों के 14 पदों पर एकमात्र जस्टिस अमित शर्मा ही अतिरिक्त यानी एडिशनल जज के रूप में कार्यरत थे. जस्टिस शर्मा की स्थायी जज के रूप में पदोन्नति के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में कोई भी अतिरिक्त जज नही है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : March 6, 2023 7:36 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के एडीशनल जज जस्टिस अमित शर्मा ने सोमवार को स्थायी जज  के रूप में शपथ ली. दिल्ली हाईकोर्ट के जज लाउंज में आयोजित हुए सादे समारोह में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

7 जुलाई 1972 को जन्में जस्टिस अमित शर्मा ने 2 जून 2022 को दिल्ली हाईकोर्ट के एडिशनल जज के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था और उनका ये कार्यकाल 1 जून 2024 तक का था.

Advertisement

9 माह बाद पदोन्नति

तीन दशक से भी ज्यादा समय तक दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में प्रेक्टिसरत रहे जस्टिस अमित शर्मा का नाम दिल्ली हाई कोर्ट कॉलेजियम ने दिसंबर 2020 में सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजा था.

Also Read

More News

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम द्वारा इस सिफारिश को केंद्र सरकार को भेजे जाने के बाद 31 मई 2022 को मंजूरी देते हुए उन्हे हाईकोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त किया गया था.

Advertisement

केन्द्र द्वारा नियुक्ति आदेश जारी करने के अगले दिन 01 जून, 2022 को उन्होने दिल्ली हाई कोर्ट के एडिशनल जज के रूप में शपथ ली थी. शपथ के दूसरे दिन यानी 2 जून को उन्होंने कार्यग्रहण किया था.

अतिरिक्त जज के रूप में 9 माह के कार्यकाल के साथ ही अब उन्हे दिल्ली हाईकोर्ट के स्थायी जज के रूप में पदोन्नत किया गया है.

15 फरवरी को सिफारिश

जस्टिस अमित शर्मा को लेकर इसी वर्ष 9 जनवरी को दिल्ली हाई कोर्ट कॉलेजियम ने सहमति से उन्हे स्थायी जज नियुक्त करने के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को सिफारिश भेजी थी.

हाईकोर्ट की सिफारिश पर सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पहले एक्सटेडेंट कॉलेजियम यानी दिल्ली हाईकोर्ट से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के जजों के साथ विचार किया. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने भी 15 फरवरी को इस सिफारिश को केंद्र सरकार को भेजते हुए पदोन्नति की सिफारिश की.

कॉलेजियम की सिफारिश के करीब दो सप्ताह बाद ही केंद्र सरकार ने भी 3 मार्च को जस्टिस अमित शर्मा को स्थायी जज के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी. दिल्ली हाईकोर्ट में वर्तमान में कार्यरत जजों की संख्या 45 है.

एकमात्र एडिशनल जज थे जस्टिस शर्मा

दिल्ली हाईकोर्ट में वर्तमान में जजों के स्वीकृत कुल 60 पदों में से 46 पद स्थायी जजों के और 14 पद अतिरिक्त जजों के हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट में स्थायी जजों के 46 पदों पर कुल 44 स्थायी जज कार्यरत थे. वही अतिरिक्त जजों के 14 पदों पर एकमात्र जस्टिस अमित शर्मा ही अतिरिक्त यानी एडिशनल जज के रूप में कार्यरत थे. जस्टिस शर्मा की स्थायी जज के रूप में पदोन्नति के बाद अब दिल्ली हाईकोर्ट में कोई भी अतिरिक्त जज नही है.

दिल्ली हाईकोर्ट में वर्तमान में जजों के कुल 15 पद रिक्त है, जिनमें स्थायी जज का 1 पद और एडिशनल जज के 14 पद रिक्त है.