Advertisement

लोकसभा चुनाव लड़ने के कयासों पर Justice Abhijit Gangopadhyay ने ये क्या कहा?

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल होने की बात कही. लेकिन चुनाव लड़ने की बात को टाल गए.

Written By My Lord Team | Published : March 6, 2024 11:58 AM IST

Justice Abhijit Gangopahyay: कलकत्ता हाईकोर्ट  के जज अभिजीत गंगोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद जस्टिस ने बीजेपी में शामिल होने की बात कहीं है. वह 7 मार्च के दिन अधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगें. बता दें कि जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय कलकत्ता हाईकोर्ट में जज के पद पर कार्यरत थे. 

टिकट देने का फैसला BJP लेगी

कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद से इस्तीफा दिया. इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही वह एक प्रेस कांफ्रेस में शामिल हुए. कांफ्रेस में आगे की योजनाओं के बारे में बताया. जस्टिस ने बीजेपी में शामिल होने की बात की पुष्टि की. लेकिन चुनाव लड़ने को लेकर लग रहे अटकलों पर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. प्रेस वर्ता में पत्रकारों ने इस विषय पर बोलने को विवश किया. 

Advertisement

जस्टिस ने कहा, 

Also Read

More News

“मैं चुनाव लडूंगा या नहीं, ये पार्टी तय करेगी. लेकिन मैं बीजेपी में ही रहूंगा. देश भर में फैली ये इकलौती पार्टी है, जो टीएमसी जैसी अपराधिक पार्टियों से लड़ रही है.”

चुनाव लड़ने की बात पर जस्टिस गंगोपाध्याय ने भले ही चुप्पी साध ली हो. किंतु जब उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा की तो उस दौरान कई राजनीतिक पार्टियों से ऑफर मिलने का दावा किया था. 

Advertisement

राजनीति में आने पर उठे सवाल

जस्टिस गंगोपाध्याय ने प्रेस वार्ता में बताया. लोग भले ही मेरे इस्तीफे पर सवाल उठा रहे हो लेकिन असल में हालात ज्यादा गंभीर है. 

जस्टिस ने आगे कहा, 

"मेरी पेंशन मुझे अभी मिलने वाली सैलरी से बहुत कम होगी. सिर्फ इसलिए कि टीएमसी के घोटालों को अदालत उजागर कर रही है, न्यायपालिका को निशाना बनाया जा रहा हैं."

BJP ही क्यों?

बीजेपी में शामिल होने के सवालों पर जस्टिस ने प्रत्युत्तर दिया. बीजेपी ने पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया था. 

न्यायाधीश ने कहा, 

"मैंने रिटायरमेंट से पहले ही इस्तीफा दे दिया है. मै राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने की सोच रहा था और इस बीच मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जिसके बाद मैंने ये फैसला लिया है."

जस्टिस गंगोपाध्याय 7 मार्च के दिन बीजेपी में अधिकारिक रूप से सदस्यता ग्रहण करेंगें.