Advertisement

जोशीमठ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर याचिकाकर्ता को उत्तराखंड हाई कोर्ट जाने को कहा

जोशीमठ के लोगों को मरम्मत कार्य और तत्काल राहत प्रदान करने के लिए केद्र सरकार को निर्देश देने की याचिका पर कोर्ट ने विचार करने से मना कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता अगर चाहे तो वह अपनी याचिका उत्तराखंड हाई कोर्ट ले जा सकते हैं.

Written By My Lord Team | Published : January 16, 2023 1:21 PM IST

नई दिल्ली: सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने जोशीमठ मामले में सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. जोशीमठ के लोगों को मरम्मत कार्य और तत्काल राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश देने की याचिका पर कोर्ट ने विचार करने से मना कर दिया है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता अगर चाहे तो वह अपनी याचिका उत्तराखंड हाई कोर्ट ले जा सकते हैं.

कोर्ट ने कही ये बात

सुप्रीम कोर्ट में मौजूद प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायामूर्ति पी एस नरसिम्हा एवं जे बी पारदीवाला की पीठ ने याचिकाकर्ता स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से अपनी याचिका के साथ उत्तराखंड उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को कहा. साथ में उन्होंने यह भी कहा कि हर चीज को लेकर यहां आने की जरुरत नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता से यह भी कहा कि अगर वो चाहे तो वह अपनी याचिका उत्तराखंड हाई कोर्ट ले जा सकते हैं.

Advertisement

याचिकाकर्ता ने दी थी ये दलील

याचिकाकर्ता कहना है कि जोशीमठ में आज जो भी हो रहा है वह एक खनन, बड़ी-बड़ी परियोजनाओं के निर्माण और उसके लिए किए जा रहे ब्लास्ट के कारण हो रहा है, इसलिए इसे एक बड़ी आपदा घोषित किया जाना चाहिए. उनका यह भी कहना है कि ऐसा लम्बें समय से हो रहा है। साथ में इसका खामियाजा आज एक एतिहासिक, पौराणिक व सांस्कृतिक नगर और वहां के रहने वाले लोग झेल रहे हैं, लेकिन सरकार फिर भी इसको गंभीरता से नहीं ले रही है.

Also Read

More News

याचिकाकर्ता ने कहा है कि अगर ऐसी कुछ चीजें होती है तो यह केंद्र सरकार का कर्तव्य है कि इसे जल्द रोका जाए और लोगों की सहायता की जाये.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

जोशीमठ की जमीनें दिन प्रतिदिन घसते जा रही है, जिससे वहां के लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या बन गई है. कईओं के घर चले गए हैं तो कई लोगों के व्यापार छीन गए है, तो कई होटलों को अधिक क्षति पहुंची है.

इन दिनों जोशीमठ के लोगों के लिए काफी मुश्किल का समय है. बता दें कि लगभग 700 से ज्यादा घरों और होटलों में दरार देखने को मिली है. वहां अभी भू-धंसाव का संकट चल रहा है और इस दौरान लोगों की सुरक्षा के कारण कई होटलों को तोड़ा भी जा रहा है.