Advertisement

जेल में बंद झारखंड की निलंबित IAS पूजा सिंघल की बढ़ी मुश्किलें! जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा

पूजा सिंघल ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसपर दो-तीन बार सुनवाई हुई है, लेकिन उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिली है.

Written By arun chaubey | Published : January 8, 2024 2:39 PM IST

Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आईएएस पूजा सिंघल की जमानत अर्जी पर कोई राहत नहीं दी. जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच ने सोमवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 11 मार्च मुकर्रर की है.

क्या है पूरा मामला?

Advertisement

बता दें कि पूजा सिंघल को झारखंड के खूंटी में मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. इसके पहले एजेंसी ने उनके आवास सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के आवास से 20 करोड़ नगद बरामद किए थे.

Also Read

More News

जेल भेजे जाने के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था. कोर्ट ने उन्हें पुत्री के इलाज के लिए कुछ दिनों के लिए जमानत दी थी, लेकिन बाद में उन्हें फिर सरेंडर करने का आदेश दिया गया था. इसके बाद सिंघल ने 12 अप्रैल 2023 को रांची ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया था. तब से वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में है.

Advertisement

पति अभिषेक झा भी है आरोपी

बता दें कि खूंटी मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, सीए सुमन कुमार सिंह समेत अभिषेक झा का नाम शामिल किया गया है. दूसरी ओर, ईडी द्वारा उस चार्जशीट पर ही अदालत ने संज्ञान लेते हुए अभिषेक झा को समन जारी किया था. उसके बाद अभिषेक झा पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी.

पूजा सिंघल ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इसपर दो-तीन बार सुनवाई हुई है, लेकिन उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिली है.