तीरों से व्यक्ति की हत्या करने के मामले में पांच लोगों को Jharkhand Court ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले की एक अदालत ने करीब 14 साल पहले एक व्यक्ति की तीरों से हत्या करने के मामले में शुक्रवार को पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की अदालत ने कृष्णा केराई, दिशु केराई, विजय केराई, मंगल केराई और नरसिंह केराई को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) के तहत दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
अदालत ने दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। पुलिस के मुताबिक, गुआ पुलिस थाना क्षेत्र के कोलाईसाई गांव में रहने वाले प्रधान केराई 25 मार्च 2009 को अपनी पत्नी और बेटे के साथ घर लौट रहा था कि तभी दोषियों ने उस पर तीर से हमला कर दिया था।
Also Read
- सुनवाई पूरी होने के बाद भी Judgement ना सुनाने के रवैये से Supreme Court नाराज, सभी High Court से मांगी रिपोर्ट
- हाई कोर्ट ने तीन साल से फैसला रिजर्व रखा है... आजीवन कारावास की सजा काट रहे चार दोषियों ने Supreme Court से मांगी राहत
- पारसनाथ पहाड़ पर शराब और मांस बिक्री पर झारखंड हाई कोर्ट का कड़ा रुख, सरकार को ये आदेश दिया
पुलिस ने बताया कि दिहाड़ी मजदूर प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी और बेटा वहां से भागने में कामयाब रहे थे।