Advertisement

Jamia Millia Islamia की कुलपति डॉ नजमा अख्तर की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका को Delhi HC ने किया खारिज

हाईकोर्ट की एकलपीठ के इस आदेश के खिलाफ पूर्व छात्र ने खंडपीठ के समक्ष अपील दायर की थी. पूर्व छात्र ने अपील में तर्क किया कि नजमा अख्तर की नियुक्ति पूरी तरह से अवैध थी क्योंकि कुलपति की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी अवैधताओं से ग्रस्त थी.

Written By Nizam Kantaliya | Published : May 18, 2023 5:08 PM IST

नई दिल्ली: Jamia Millia Islamia विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ नजमा अख्तर को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. दिल्ली हाईकोर्ट ने जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में उनकी नियुक्ति को चुनौती देने वाली अपील को खारिज कर दिया है.

जस्टिस राजीव शकधर और जस्टिस तलवंत सिंह की खंडपीठ ने विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र एम एहतेशाम-उल-हक की ओर से दायर अपील खारिज करते हुए आज आदेश सुनाया.

Advertisement

पूर्व छात्र की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट की एकलपीठ ने मार्च 2021 में यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि याचिकाकर्ता जामिया मिलिया इस्लामिया अधिनियम या यूजीसी विनियमों का कोई उल्लंघन दिखाने में विफल रहा है.

Also Read

More News

हाईकोर्ट की एकलपीठ के इस आदेश के खिलाफ पूर्व छात्र ने खंडपीठ के समक्ष अपील दायर की थी. पूर्व छात्र ने अपील में तर्क किया कि नजमा अख्तर की नियुक्ति पूरी तरह से अवैध थी क्योंकि कुलपति की नियुक्ति के लिए गठित सर्च कमेटी अवैधताओं से ग्रस्त थी.

Advertisement

अपीलकर्ता ने तर्क दिया कि कुलपति के रूप में डॉ अख्तर की नियुक्ति में जो प्रक्रिया अपनाई गई वह पूर्णतया शक्ति का गलत प्रयोग था.

अपील में कहा गया कि नियुक्ति प्रक्रिया जामिया मिलिया इस्लामिया अधिनियम, 1988 का खुला उल्लंघन करती है. जिसे UGC के खंड 7.3.0 के अनुसार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता और मानकों के रखरखाव के लिए उपाय के साथ पढ़ा गया था.

खंडपीठ ने एकलपीठ के आदेश को बरकरार रखते हुए कहा कि डॉ नजमा अख्तर की कुलपति के रूप में नियुक्ति् पर JMI अधिनियम के किसी भी स्पष्ट प्रावधान का उल्लंघन नही किया गया था.