IPC Section 7 से लेकर 18 तक की पूरी परिभाषा, जाने यहां
नई दिल्ली: भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) 1860 में अपराध और उससे जुड़ी हर छोटी सी बड़ी सजा के बारे में जानकारी दी गई है. Mylord भी कानून से जूड़ी हर छोटी से बड़ी जानकारी को आप तक पहुंचाने की कोशिश में है. हम आपको IPC की धारा 7 से लेकर 18 में क्या कुछ खास है, इन धाराओं के अंतर्गत क्या कहा गया है, इस अधिनियम में दिए गए कुछ विशेष शब्दों को परिभाषित किया गया है, उन्हे आसाना भाषा में समझते हैं.
धारा 7
IPC की यह धारा कहती है की इस अधिनियम में सारे परिभाषित शब्द सिर्फ इस अधिनियम के संदर्भ में ही प्रयोग किये जायेंगे.
धारा 8
IPC की यह धारा कहती है की इस अधिनियम में जहा भी पुल्लिंग शब्द इस्तेमाल किये गए है वह पुरुष और नारी दोनों को सम्बोधित करते है.
धारा 9
IPC की इस धारा में कहा गया है कि अगर किसी शब्द को एक वचन में लिखा है और उसके विपरीत कुछ नहीं बताया गया है तो उस शब्द में उसका बहुवचन भी शामिल है और वही अगर कोई शब्द बहुवचन में लिखा गया है और उसके विपरीत कुछ भी नहीं बताया गया है तो उस शब्द में उसका एकवचन भी शामिल होगा.
धारा 10
IPC की यह धारा ने आदमी और महिला को परिभाषित करते हुए इस अधिनियम के अंतर्गत आदमी उसको बताया है जो किसी भी उम्र का पुरुष है और औरत उसको बताया है जो किसी भी उम्र की नारी है.
धारा 11
IPC की धारा 11 बताती है कि इस अधिनियम में एक व्यक्ति कौन है. एक व्यक्ति को ऐसे परिभाषित किया गया है जिसमे एक कंपनी या एक एसोसिएशन या व्यक्तियों का निकाय शामिल है, चाहे वह पंजीकृत हो या ना हो.
धारा 12
IPC की यह धारा इस अधिनियम में जनता को परिभाषित करती है. जनता का मतलब ऐसा बताया गया है कि जो जनता की किसी श्रेणी का हो या किसी समुदाय से सम्बन्ध रखता हो.
धारा 14
IPC की यह धारा इस अधिनियम के तहत एक लोक सेवक को परिभाषित करती है. इस धारा में सरकार के सेवक को ऐसे परिभाषित किया गया है जो भारत सरकार द्वारा भारत में ही नियुक्त या कार्यरत हो.
धारा 17
IPC की यह धारा बताती है की इस अधिनियम के तहत सरकार शब्द का क्या मतलब है . सरकार को दो भाग में बांटा गया है जो केंद्र सरकार और राज्य सरकार है.
धारा 18
IPC की यह धारा परिभाषित करती है कि इस अधिनियम के तहत भारत शब्द का क्या मतलब है. इस अधिनियम में जहां भी भारत शब्द इस्तेमाल किया गया है उसका मतलब है भारत के नियंत्रण में आने वाला हर एक क्षेत्र.