'क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर इन्फ्लुएंसर सपना गिल का आरोप झूठा और निराधार': मुंबई पुलिस ने अदालत को बताया
नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सपना गिल (Sapna Gill) ने कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और इस मामले के चलते दोनों काफी सुर्खियों में भी रहे थे। अब, पुलिस ने मुंबई की एक अदालत को बताया है कि पृथ्वी शॉ पर सपना गिल के आरोप झूठे और निराधार हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को मुंबई पुलिस ने मुंबई की एक स्थानीय अदालत में यह बताया है कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर इन्फ्लुएंसर सपना गिल ने जो आरोप लगाए थे कि अंधेरी इलाके में एक पब में क्रिकेटर ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी, वो सब झूठे और बेबुनियाद हैं।
सोमवार को ही, जांच अधिकारी (IO) ने मैजिस्ट्रेट के सामने पेशी की और इस मामले की रिपोर्ट अदालत में सबमिट की। पुलिस के रिपोर्ट सबमिट करने के बाद सपना गिल के वकील, अली काशिफ खान, ने कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें वो वीडियो फुटेज दिखाने की अनुमति दी जाए जिसे सपना गिल की दोस्त ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया था।
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- अजान के लिए लगे लाउडस्पीकर हटाने का मामला पहुंचा Bombay HC, पांच मस्जिदों की कमेटी ने अदालत में किया ये दावा? महाराष्ट्र सरकार से जवाब तलब
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
कोर्ट ने तय की अगली तारीख
बता दें कि सपना और पृथ्वी के बीच की 'छेड़छाड़' का वही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा था। अदालत ने पुलिस से कहा है कि वो पूरी घटना का वीडियो फुटेज उन्हें सौंपें; मुंबई की इस स्थानीय अदालत ने मामले की सुनवाई की अगली तारीख 28 जून, 2023 रखी है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह बताया है कि सपना गिल हाथ में बैट लेकर पृथ्वी शॉ की गाड़ी का पीछा कर रही थीह और उन्होंने ही पृथ्वी की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया।
इसी जांच के आधार पर पुलिस ने अदालत को बताया है कि क्रिकेटर पर इन्फ्लुएंसर द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं।