Indrani Mukerjea Web Series: रिलीज से पहले Bombay HC ने Netflix को CBI के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखने का दिया आदेश
बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने नेटफ्लिक्स को प्री-स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने स्क्रीनिंग (Screening) सीबीआई को दिखाने के निर्देश दिए है. यह प्री-स्क्रीनिंग डॉक्यूमेंट्री बेव सीरीज इंद्राणी मुखर्जी: द ब्यूरिड ट्रूथ (Indrani Mukerjea: The Buried Truth) के लिए रखा जाना है. सीबीआई (CBI) ने इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिसमें सुनवाई के बाद कोर्ट ने ये नेटफ्लिक्स (Netflix) को ये निर्देश दिए है. (CBI v. Netflix India & Ors.)
याचिका में CBI की मांग
याचिका में सीबीआई ने कहा है कि शीना बोरा मर्डर केस अभी ट्रायल में है. ऐसे में इस मामले पर डाक्यूमेंट्री रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि इस डाक्यूमेंट्री में केस के आरोपी और गवाह के इंटरव्यू भी दिखाए गए है.
फिल्माएं गए लोगों की संख्या दें Netflix
हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स से केस से जुड़े लोगों, जिनके इंटरव्यू दिखाए गए है,की संख्या बताने को कहा है. प्रत्युत्तर में नेटफ्लिक्स का पक्ष रख रहे वकील ने 5 लोगों की संख्या बताई है जिसमें इंद्राणी के बेटे, मिखाईल और बेटी विदेही मुखर्जी शामिल है.
Also Read
- kerala CM के सचिव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI जांच के आदेश पर रोक लगी
- Yes Bank के फाउंडर राणा कपूर को 1000 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में CBI Court से मिली जमानत
- 'Kerala HC के फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं', DM नवीन बाबू की पत्नी की याचिका Supreme Court ने की खारिज
मामले को आगे बढ़ाने से पहले हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स से पूछा,
“आपकी बात सुनने से पहले, हम आपसे पूछते हैं कि क्यों नहीं ये सीरीज सीबीआई को देखने दिया जाए.”
CBI देखेगी यह बेव सीरीज
नेटफ्लिक्स के वकील ने पहले आपत्ति जताते हुए कहा कि यह पूर्व-सेंसरशिप के समान होगा और गवाहों के खिलाफ कोई रोक लगाने का आदेश नहीं था. हालांकि बाद में, सीनियर वकील रवि कदम ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (Additional Solicitor General) देवांग व्यास, कुछ चुनिंदा सीबीआई अफसर और सीबीआई का पक्ष रख रहे वकीलों को सीरीज दिखाने को राजी हो गए है.
29 फरवरी तक लगी है रोक
हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स को अगली सुनवाई (29 फरवरी) तक रिलीज नहीं करने के आदेश दिए है. पहले यह सीरीज 23 फरवरी को रिलीज होनेावाली थी.