Advertisement

मादक पदार्थों के कारोबार में नाबालिगों के इस्तेमाल पर ब्रिटेन में भारतीय मूल की महिला को मिली सात साल की कैद

Drug Trafficking Case

पुलिस के नेतृत्व वाले ऑपरेशन ओरोची के एक अधिकारी जैक जैफरीज की माने तो, “इस जांच के परिणामस्वरूप बोर्नमाउथ की सड़कों पर कोकीन और हेरोइन की आपूर्ति करने वाली ‘काउंटी ड्रग लाइन’ बंद हो गई.

Written By My Lord Team | Published : June 27, 2023 10:45 AM IST

लंदन: ब्रिटेन में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए नाबालिगों का इस्तेमाल करने पर भारतीय मूल की 28 वर्षीय एक महिला समेत छह लोगों को जेल भेजा गया है.

समाचार एजेंसी भाषा को, मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि सरीना दुग्गल को लंदन एवं बर्मिंघम और उसके आसपास मादक पदार्थों की आपूर्ति को नियंत्रित करने और बोर्नमाउथ में आपूर्ति करने वाले गिरोह में उसकी भूमिका के लिए पिछले सप्ताह सात साल की कैद की सजा सुनाई गई थी.

Advertisement

समूह के पांच सदस्यों को पिछले महीने बोर्नमाउथ क्राउन कोर्ट में सात सप्ताह की सुनवाई के बाद दोषी पाया गया था. दुग्गल को बृहस्पतिवार को उसी अदालत में सजा सुनाई गई.

Also Read

More News

पुलिस के नेतृत्व वाले ऑपरेशन ओरोची के एक अधिकारी जैक जैफरीज की माने तो, “इस जांच के परिणामस्वरूप बोर्नमाउथ की सड़कों पर कोकीन और हेरोइन की आपूर्ति करने वाली काउंटी ड्रग लाइन’ बंद हो गई. मादक पदार्थों की आपूर्ति से स्थानीय निवासी परेशान थे.”

Advertisement

गरीब बच्चों का इस्तेमाल

एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार दुग्ल और गिरोह ने बोर्नमाउथ में उपयोगकर्ताओं को क्लास ए ड्रग्स- क्रैक कोकीन और हिरोईन की आपूर्ति करने के लिए गरीब बच्चों का इस्तेमाल कर रहे थें.

पुलिस को इसकी भनक तब लगी थी जब पिछले साल इस मामले में 16 साल के एक नाबालिग लड़के को गिरफ्तार किया गया था. तलासी के दौरान उसके पास से एक मौबाइल फोन जब्त किया गया. जब उस फोन को खंगाला गया तब पुलिस का शक और गहरा हो गया.

CCTV ने खोला राज

खबरों के अनुसार पुलिस के द्वारा सघन जांच ऑपरेशन चलाई गई जिसके तहत बोर्नमाउथ के भीतर एक होटल में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला. फुटेज की मदद से चार अन्य आरोपियों की शिनाख्त की गई.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सितंबर 2022 में पुलिस के सर्च ऑपरेशन के दरम्यान गिरोह को दो अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से भारी मात्रा में क्रेक कोकीन और हिरोइन बरामद किया गया था. इसके अलावा 16 का एक और लड़का लापता हो गया था जिसे बोर्नमाउथ के बोस्कॉम्बे के एक फ्लैट के भीतर पाया गया था.