Advertisement

मेरी अदालत में क्या प्रैक्टिस होगी, ये मुझे तय करना है, आप मत बताईए- सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़

सुप्रीम कोर्ट में केसो की लिस्टिंग को लेकर सीनियर एडवोकेट विकाससिंह द्वारा जोर देने पर सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ ने मौखिक टिप्पणी की है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : January 11, 2023 6:30 AM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई को लेकर आए दिन कोई ना कोई मुद्दा खड़ा होता ही है. मंगलवार को भी एक मामले की लिस्टिंग को लेकर सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ ने बेहद सख्त होते हुए मौखिक टिप्पणी की.

वकीलों के चैंबर आवंटन से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ ने मौखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि "मैं तय करूंगा कि मेरी अदालत में क्या चल रहा है, मुझे मत बताइए कि क्या प्रैक्टिस होगी."

Advertisement

दरअसल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और सीनियर एडवोकेट विकास सिंह ने वकीलों के लिए चैंबर आवंटित करने के मामले की शीघ्र सुनवाई के लिए मेंशन किया था. लेकिन CJI ने विकास सिंह से कहा कि इस सप्ताह लिस्टिंग करना "थोड़ा मुश्किल" हो सकता है.

Also Read

More News

शीघ्र सुनवाई का किया था अनुरोध

Advertisement

CJI ने वकीलों के लिए चैंबर आवंटित करने के मामले को आगामी 3 फरवरी को सूचीबद्ध करने की बात कही. सीजेआई के इस सुझाव पर विकास सिंह ने फिर से जोर देते हुए कहा इस मामले की शीघ्र से शीघ्र सुनवाई की जाए.

विकास सिंह ने सीजेआई को संबोधित करते हुए कहा कि "यह कल सूचीबद्ध किया गया था और अदालत की प्रेक्टिस है कि वह उन मामलों की सुनवाई करें जो सूचीबद्ध हैं.

विकास सिह के इस जवाब पर सीजेआई ने प्रत्युत्तर में मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि "मुझे अभ्यास करने के लिए मत कहो, मैं तय करूँगा कि मेरी अदालत में क्या प्रेक्टिस होती हैं.

सीजेआई ने आगे कहा कि कल मुकदमों की सूची बेहद ज्यादा थी जिसके चलते इस मामले को सुन नहीं सका. सीजेआई ने कहा कि अगर इसे शाम छह बजे तक जारी रखते तो वकीलों को परेशानी होती और मुझे प्रशासनिक काम भी करना था”

शपथग्रहण के साथ ही बदलाव

गौरतलब है कि सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ ने भी मुकदमों के सूचीबद्ध होने को पहली प्राथमिकता पर लिया है. देश के 50 वें सीजेआई बनने के बाद से ही जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में केसो को सूचीबद्ध करने को लेकर कई अहम निर्देश जारी किए है.

सीजेआई ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री को निर्देश दिए थे कि मामले की लिस्टिंग ऑटोमेटिक सिस्टम के जरिए की जाए. शपथग्रहण के साथ ही 10 नवंबर 2022 को सीजेआई ने खुली अदालत में कहा था—

"मैंने रजिस्ट्रार (लिस्टिंग) को निर्देश दिया है कि सोमवार, मंगलवार और बुधवार तक रजिस्टर्ड सभी मामलों को अगले सोमवार तक सूचीबद्ध किया जाए. गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को दर्ज किए गए सभी मामलों को अगले सोमवार के लिए दर्ज किया जाए. और मामले जो अगले शुक्रवार को बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को दर्ज किए गए हैं, उन्हे एक ऑटोमैटिक तारीख दी जाएगी, एक ऑटोमैटिक लिस्टिंग होगी. यदि किसी को कोई अत्यावश्यकता है तो हम यहां मेंशन करने के लिए हैं.