Advertisement

मैं सेवानिवृत्त नहीं हो रहा हूँ, बस कार्यालय से छुट्टी ले रहा हूँ- Justice Ajay Rastogi

Justice Ajay Rastogi अगले माह 17 जून को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सेवानिवृत होने जा रहे है. अवकाश से पूर्व शुक्रवार अंतिम कार्यदिवस होने के चलते Justice Ajay Rastogi का भी अंतिम कार्यदिवस रहा.

Written By Nizam Kantaliya | Published : May 19, 2023 4:45 PM IST

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ जज Justice Ajay Rastogi के सेवानिवृत होने से पूर्व आज सुप्रीम कोर्ट में अधिकारित तौर पर विदाई दी गयी. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में Ceremonial Bench को संबोधित करते हुए Justice Ajay Rastogi अपने साथी जजो से लेकर अधिवक्ताओं और कोर्ट स्टॉफ का आभार जताया.

Justice Ajay Rastogi ने कहा कि "मैं सेवानिवृत्त नहीं हो रहा हूँ, मैं बस कार्यालय से छुट्टी ले रहा हूँ। मैंने अपनी क्षमता के अनुसार अपना कर्तव्य पूरा किया है. मैंने अपने समय का आनंद लिया है, आपके सभी तरह के शब्दों के लिए धन्यवाद, मुझे नहीं पता कि अगर मैं इसके लायक हूं या नहीं.

Advertisement

कार्य के प्रति समपर्ण से मैं भी प्रेरित

CJI DY Chandrachud ने Ceremonial Bench में Justice Ajay Rastogi की तारीफ करते हुए कहा कि Justice Ajay Rastogi के कार्य के प्रति समपर्ण को लेकर कोई भी सवाल खड़ी कर सकता है, इनके इस प्रभाव से हम सभी प्रेरित है और मैं भी प्रेरित प्रेरित हॅू.

Also Read

More News

CJI DY Chandrachud ने कहा कि उन्होने Justice Ajay Rastogi के साथ वर्ष 2019 और 2020 में कोविड के दौरान भी बेंच साझा की है. और उनका अनुभव बेहतरीन रहा है.

Advertisement

CJI ने Justice Ajay Rastogi के वकालात के शुरूआत के दूसरे ही दिन अदालत में एक केस की पैरवी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के समक्ष पेश हुए रस्तोगी को उस मामले में सफलता मिली थी और यह उनके जीवन का टर्निंग पॉइंट था.

कॉलेजियम में एक बड़ी ताकत

CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने Justice Rastogi को न्यायिक करुणा और संवेदनशीलता का प्रतीक बताते हुए कहा कि जस्टिस रस्तोगी ने अपने पिता हरिश्चंद्र रस्तोगी से प्रेरणा ली है, जो एक वकील थे और राजस्थान हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करते थे.

CJI ने कहा कि "हमने कई पल साझा किए। वह कॉलेजियम में एक बड़ी ताकत और समर्थन थे. हमने केवल एक दोपहर की बैठक में नए नामों को मंजूरी दी और नामों को 3 दिनों में मंजूरी भी मिली गई.

17 जून को सेवानिवृत

जस्टिस अजय रस्तोगी अगले माह 17 जून को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सेवानिवृत होने जा रहे है.

सुप्रीम कोर्ट में 22 मई से 2 जुलाई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित है. अवकाश से पूर्व शुक्रवार अंतिम कार्यदिवस होने के चलते Justice Ajay Rastogi का भी अंतिम कार्यदिवस रहा.

Justice Ajay Rastogi को विदाई के लिए आयोजित हुई इस Ceremonial Bench को CJI के साथ ही Attorney General R Venkataramani, Solicitor General (SG) Tushar Mehta, Senior Advocate Anitha Shenoy, Senior Advocate AM Singhvi ने भी संबोधित किया