अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को Supreme Court में अवकाश घोषित, CJI के निर्देश पर अवकाश की घोषणा
नई दिल्ली: देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर देश की सर्वोच्च अदालत में अवकाश घोषित किया गया है.
CJI डी वाई चन्द्रचूड़ के निर्देशो के बाद मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री ने अंबेडकर जयंती पर 14 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट में अवकाश घोषित करते हुए सूचना जारी की है.
गौरतलब देशभर में 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर पूरे देश में कार्यक्रम किये जाते हैं. ये दिन काफी खास तरीके से मनाया जाता है. वहीं, राजनीतिक पार्टियां तो इस दिन को विशेषकर महत्व देती है. इस दिन को धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
Also Read
देश में इस बार भी 14 अप्रैल को भीवराव अंबेडकर जयंती को मनाने की तैयारी चल रही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अंबेडकर जयंती पर गुवाहाटी हाईकोर्ट की 75 वीं वर्षगाठ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.