Advertisement

दोपहर ढाई बजे होगी सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई, ईडी करेगा 10 दिन के रिमांड की मांग

सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई से एक दिन पूर्व ईडी की गिरफतारी के चलते अब सिसोदिया को सीबीआई कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद राहत मिलने में मुश्किल आ सकती है.

Written By Nizam Kantaliya | Published : March 10, 2023 7:24 AM IST

नई दिल्ली: आबकारी नीति मामले में गिरफतार किए गए दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू की विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई होगी.

दूसरी ओर इसी मामले में ईडी सिसोदिया से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड की मांग करेगा.आज दोपहर करीब दो बजे राउज एवेन्यू जिला अदालत में सिसोदिया को ईडी द्वारा पेश किया जाएगा, जहां ईडी जांच के रिमांड की मांग करेगा वही जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होगी.

Advertisement

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष सीबीआई न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने सीबीआई को सिसोदिया की जमानत अर्जी पर शुक्रवार तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.

Also Read

More News

सीबीआई करेगी जवाब पेश

Advertisement

सिसोदिया की ओर से दायर जमानत अर्जी पर आज सीबीआई की ओर से जवाब पेश किया जाएगा. सीबीआई ने इस मामले में अब तक 7 दिन की रिमांड प्राप्त कर चुकी है और आगे रिमांड मांगने से इंकार किया था, जिसके बाद ही सिसोदिया को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

सीबीआई द्वारा 26 फरवरी को गिरफतार किए जाने के बाद सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में दिया गया था. सिसोदिया की जमानत अर्जी पर सुनवाई से एक दिन पूर्व ईडी की गिरफतारी के चलते अब सिसोदिया को सीबीआई कोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद राहत मिलने में मुश्किल आ सकती है.

गुरुवार को ईडी ने 100 करोड़ रुपये की कथित रिश्वत के संबंध में 6 घण्टे पूछताछ करने के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया हैं.