Advertisement

Manish Sisodiya की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 5 अप्रैल को, ED ने किया जवाब पेश

ED की ओर से आज जमानत याचिका पर अदालत में जवाब पेश किया गया, ED ने अपने जवाब के साथ पैन ड्राईव सिसोदिया से जुड़े दस्तावेज भी सौपे है. सिसोदिया के अधिवक्ता द्वारा ईडी के जवाब के रिप्लाई के लिए समय मांगे जाने पर अदालत ने याचिका पर सुनवाई टाल दी.

Written By Nizam Kantaliya | Updated : March 25, 2023 4:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी केस में ED की ओर से दर्ज मनी लॉड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodiya की जमानत याचिका पर आज सुनवाई टल गई है.

राउज एवेन्यू सीबीआई विशेष कोर्ट के न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिसोदिया जमानत याचिका पर 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सुनवाई के लिए नियत की है.

Advertisement

ED की ओर से शनिवार को लोक अभियोजक ने पैन ड्राईव में मनीष सिसोदिया से जुड़ी आडियो रिकॉर्ड पेश किया.

Also Read

More News

जमानत याचिका पर भी ईडी की ओर से पैन ड्राईव और दस्तावेजो के साथ जवाब पेश किया गया.

Advertisement

रिप्लाई के लिए समय

सिसोदिया की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट दयाकृष्णन ने जमानत याचिका पर ईडी के जवाब नही मिलने की बात कही.

सिसोदिया के वकील ने अदालत से कहा कि उन्हें इस मामले में विस्तृत दलीलें देने के लिए कुछ समय चाहिए.

अधिवक्ता ने कहा कि ईडी के जवाब के बाद ही वे अपना प्रत्युतर दे पायेंगे, ऐसे में सिसोदिया की ओर से मामले में समय मांगा गया.

दोनो पक्षो की बहस सुनने के बाद जज एम के नागपाल ने ईडी की ओर से पेश किए गए जवाब की प्रति सिसो​दिया के अधिवक्ता को देने के निर्देश देते हुए जमानत पर सुनवाई 5 अप्रैल तक के लिए टाल दी.

गौरतलब है कि सिसोदिया फिलहाल 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है. ईडी मामले में सिसोदिया की ओर से 21 मार्च को जमानत याचिका पेश की गई थी.

सीबीआई केस में भी शुक्रवार को ही अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था