Manish Sisodiya की जमानत याचिका पर सुनवाई अब 5 अप्रैल को, ED ने किया जवाब पेश
नई दिल्ली: दिल्ली आबकारी केस में ED की ओर से दर्ज मनी लॉड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम Manish Sisodiya की जमानत याचिका पर आज सुनवाई टल गई है.
राउज एवेन्यू सीबीआई विशेष कोर्ट के न्यायाधीश एम के नागपाल ने सिसोदिया जमानत याचिका पर 5 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सुनवाई के लिए नियत की है.
ED की ओर से शनिवार को लोक अभियोजक ने पैन ड्राईव में मनीष सिसोदिया से जुड़ी आडियो रिकॉर्ड पेश किया.
Also Read
- मशहूर हस्तियां कानून से ऊपर नहीं.. सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता दर्शन की जमानत रद्द की खारिज, सरेंडर करने के दिए आदेश
- नौकरी के लिए विदेश जा सकते हो लेकिन पत्नी को देश में ही रहना पड़ेगा... इस जमानती शर्त के खिलाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
- भले ही मैरिज दूसरे शहर में हुई हो, शादी के बाद माता-पिता बेटी के लिए अजनबी नहीं हो जाते... दिल्ली HC ने पत्नी की हत्या के आरोपी पति को राहत देने से इंकार करते हुए कहा
जमानत याचिका पर भी ईडी की ओर से पैन ड्राईव और दस्तावेजो के साथ जवाब पेश किया गया.
रिप्लाई के लिए समय
सिसोदिया की ओर से पेश हुए सीनियर एडवोकेट दयाकृष्णन ने जमानत याचिका पर ईडी के जवाब नही मिलने की बात कही.
सिसोदिया के वकील ने अदालत से कहा कि उन्हें इस मामले में विस्तृत दलीलें देने के लिए कुछ समय चाहिए.
अधिवक्ता ने कहा कि ईडी के जवाब के बाद ही वे अपना प्रत्युतर दे पायेंगे, ऐसे में सिसोदिया की ओर से मामले में समय मांगा गया.
दोनो पक्षो की बहस सुनने के बाद जज एम के नागपाल ने ईडी की ओर से पेश किए गए जवाब की प्रति सिसोदिया के अधिवक्ता को देने के निर्देश देते हुए जमानत पर सुनवाई 5 अप्रैल तक के लिए टाल दी.
गौरतलब है कि सिसोदिया फिलहाल 5 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में है. ईडी मामले में सिसोदिया की ओर से 21 मार्च को जमानत याचिका पेश की गई थी.
सीबीआई केस में भी शुक्रवार को ही अदालत ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा था