फिल्म 'हमारे बारह' जल्द ही होगी रिलीज, फैसले में बॉम्बे HC ने 'मुस्लिम विरोधी' अटकलों पर भी खरी-खरी सुनाया
Hamare Barah: 'हमारे बारह' के फिल्म निर्माताओं को बड़ी राहत मिली है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्म रिलीज करने की इजाजत दे दी है. अदालत ने फिल्म को 'मुस्लिम विरोधी' होने के आरोपों को खारिज किया है. वहीं फिल्म को महिलाओं सशक्तीकरण के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना है. हालांकि, अदालत ने फिल्म के कुछ दृश्यों में बदलाव के साथ 12 सेकंड के दो डिस्क्लेमर जोड़ने के निर्देश दिए हैं.
दो डिस्क्लेमर लगाएं और एक आयत हटाएं: HC
बॉम्बे हाईकोर्ट में, जस्टिस बी.पी. कोलाबावाला और फिरदौस पूनावाला की बेंच ने 'हमारे बारह' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका सुनी. अदालत ने फिल्म निर्माता को फिल्म के कुछ दृश्यों में राजी होने पर फिल्म को सिनेमाघरों में लाने की इजाजत दी है.
अदालत ने फिल्ममेकर्स को एक डॉयलॉग और कुरान से जुड़ी आयत को हटाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अदालत ने फिल्म में दो, 12 सेकंड के डिस्क्लेमर लगाने को भी कहा है.
Also Read
- 'अप्रैल आखिर तक Bombay HC की नई इमारत के लिए पूरी जमीन सौंप दी जाएगी', महाराष्ट्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया
- 11,000 करोड़ रुपये की Custom Duty की मांग के खिलाफ फॉक्सवैगन पहुंचा बॉम्बे हाई कोर्ट, अधिकारियों को गुमराह करने के भी आरोप
- Political Rally में शामिल 'शख्स' को ऐहतियाती हिरासत में रखने पर Bombay HC ने क्यों जताई नाराजगी?
अदालत ने फिल्म निर्माताओं को 5 लाख रूपये की चैरिटी करने को भी कहा है. अदालत ने कहा कि मुकदमे की वजह से आपको मुफ्त में प्रचार मिला है. आप अवगत हैं कि ट्रैलर में कुछ नियमों का उल्लंघन था, इसलिए याचिकाकर्ताओं द्वारा सुझाए गई संस्था में चैरिटी करनी पड़ेगी.
'मुस्लिम-कुरान विरोधी' होने के आरोप पर क्या कहा?
अदालत ने याचिकाकर्ता द्वारा फिल्म को 'मुस्लिम-कुरान विरोधी' के लगाए गए आरोपों को स्वीकार करने से इंकार किया है. अदालत ने स्पष्ट किया कि फिल्म में समुदाय के खिलाफ कुछ भी गलत नहीं दिखाया गया है. अदालत ने इस फिल्म को महिला सशक्तीकरण के लिहाज से फिल्माया गया माना है.
'हमारे बारह' की रिलीज का कानूनी किस्सा
शुरू में, बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'हमारे बारह' की रिलीज़ को स्थगित कर दिया था, लेकिन बाद में निर्माताओं ने कहा कि आपत्तिजनक हिस्सों को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के निर्देशानुसार हटा दिया जाएगा, जिसके बाद कोर्ट ने 7 जून को फिल्म की रिलीज़ की अनुमति दी.
फिल्म को इजाजत मिलने के बाद याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया, जिसने पिछले हफ्ते फिल्म की रिलीज को रोक दिया और हाईकोर्ट को सुनवाई कर उचित निर्णय लेने का निर्देश दिया.
अब बॉम्बे हाईकोर्ट ने कुछ संशोधनों के बाद फिल्म रिलीज करने की अनुमति दे दी है.