Advertisement

Gyanvapi-Kashi Vishwanath case: सभी मामलो को एक साथ करने की याचिका पर Supreme Court 21 अप्रैल को करेगा सुनवाई

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जे बी पारदीवाला की पीठ के समक्ष advocate Vishnu Shankar Jain ने मंगलवार को इस मामले को मेंशन किया.

Written By Nizam Kantaliya | Published : March 28, 2023 9:54 AM IST

नई दिल्ली: वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद से संबंधित सभी मुकदमों को समेकित करने के लिए हिंदू पक्षकारों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा.

सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जे बी पारदीवाला की पीठ के समक्ष advocate Vishnu Shankar Jain ने मंगलवार को इस मामले को मेंशन किया गया.

Advertisement

जैन द्वारा मेंशन करने परर सीजेआई ने इस मामले पर सुनवाई के लिए सहम​ति देते हुए 21 अप्रैल को सुनवाई करना तय किया.

Also Read

More News

advocate Vishnu Shankar Jain ने पीठ से कहा कि जिला न्यायाधीश उनके समक्ष लंबित कई मुकदमों को समेकित करने के लिए आदेश पारित नहीं कर रहे हैं. अधिवक्ता ने कहा जिला अदातल लगातार चौथी बार इस मामले में फैसला टाल चुकी है.

Advertisement