Gyanvapi-Kashi Vishwanath case: सभी मामलो को एक साथ करने की याचिका पर Supreme Court 21 अप्रैल को करेगा सुनवाई
नई दिल्ली: वाराणसी कोर्ट में ज्ञानवापी-काशी विश्वनाथ विवाद से संबंधित सभी मुकदमों को समेकित करने के लिए हिंदू पक्षकारों की ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 21 अप्रैल को सुनवाई करेगा.
सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़, जस्टिस पी एस नरसिम्हा और जस्टिस जे बी पारदीवाला की पीठ के समक्ष advocate Vishnu Shankar Jain ने मंगलवार को इस मामले को मेंशन किया गया.
जैन द्वारा मेंशन करने परर सीजेआई ने इस मामले पर सुनवाई के लिए सहमति देते हुए 21 अप्रैल को सुनवाई करना तय किया.
Also Read
- राम मंदिर, न्यायपालिका में अपर कास्ट और राजनीतिक प्रभाव... पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने नए इंटरव्यू में सभी जबाव दिए
- सोशल मीडिया पर 20 सेकंड के वीडियो से बनती है राय, अदालतों के फैसले लेने की प्रक्रिया कहीं अधिक गंभीर: पूर्व CJI DY Chandrachud
- लेडी जस्टिस में बदलाव, लाइव हियरिंग... पूर्व CJI DY Chandrachud की देन, जानें उनके कार्यकाल के दौरान SC में क्या-क्या बदलाव हुए
advocate Vishnu Shankar Jain ने पीठ से कहा कि जिला न्यायाधीश उनके समक्ष लंबित कई मुकदमों को समेकित करने के लिए आदेश पारित नहीं कर रहे हैं. अधिवक्ता ने कहा जिला अदातल लगातार चौथी बार इस मामले में फैसला टाल चुकी है.