Advertisement

ज्ञानवापी विवाद: Allahabad HC ने 'शिवलिंगनुमा आकृति' की Carbon dating का आदेश दिए

ANI: Gyanvapi Controversy

याचिकाकर्ता ने कोर्ट के समक्ष दावा किया है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के अवशेषों से ही ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण हुआ था और यह कहा की मस्जिद की दीवारों की भी जांच कर पता लगाया जाए कि ये मंदिर की हैं या नहीं.

Written By My Lord Team | Published : May 15, 2023 11:34 AM IST

नई दिल्ली: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद मामले में कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान मिली शिवलिंगनुमा आकृति की Carbon Dating कराई जाए. कोर्ट ने वाराणसी जिला जज द्वारा 14 अक्टूबर, 2022 को दिए आदेश को भी रद्द कर दिया, जिसमें उन्होंने Carbon Dating की मांग वाली अर्जी को खारिज कर दिया था.

न्यायमूर्ति अरविंद कुमार मिश्रा की बेंच ने शुक्रवार को ASI की रिपोर्ट के आधार पर शिवलिंगनुमा आकृति का साइंटिफिक सर्वे की जांच कराने का आदेश दिया और भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण विभाग से कहा कि शिवलिंग को "बिना खंडित किए वैज्ञानिक जांच करें".

Advertisement

याचिकाकर्ताओं ने मांग की है कि ज्ञानवापी परिसर का पुरातात्विक सर्वेक्षण द्वारा यह पता लगाया जाए कि जमीन के अंदर का भाग मंदिर का अवशेष है या नहीं. इन लोगो की यह भी मांग की है की विवादित ढांचे की फर्श को तोड़कर पता लगाया जाए कि 100 फीट ऊंचा ज्योतिर्लिंग स्वयंभू विश्वेश्वरनाथ वहां मौजूद हैं या नहीं.

Also Read

More News

याचिकाकर्ता ने कोर्ट के समक्ष दावा किया है कि काशी विश्वनाथ मंदिर के अवशेषों से ही ज्ञानवापी मस्जिद का निर्माण हुआ था और यह कहा की मस्जिद की दीवारों की भी जांच कर पता लगाया जाए कि ये मंदिर की हैं या नहीं.

Advertisement

इन्हीं दावों पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) की एक टीम बनाने का आदेश दिया था और उसके द्वारा ज्ञानवापी परिसर का सर्वे करने के लिए कहा गया.

विवाद क्या है?

ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर विवाद को लेकर हिन्दू पक्ष का दावा है कि इसके नीचे 100 फीट ऊंचा आदि विश्वेश्वर का स्वयंभू ज्योतिर्लिंग है.

याचिका के अनुसार, काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण करीब 2050 साल पहले महाराजा विक्रमादित्य ने करवाया था, लेकिन मुगल सम्राट औरंगजेब ने साल 1664 में मंदिर को तुड़वा दिया था.

याचिकाकर्ता ने अपने दावे में कहा है कि मस्जिद का निर्माण मंदिर को तोड़कर उसकी भूमि पर किया गया है जो कि वर्तमान में ज्ञानवापी मस्जिद के रूप में जानी जाती है.