Gauhati High Court Platinum Jubilee समारोह का आगाज, राष्ट्रपति और CJI कल करेंगे शिरकत
नई दिल्ली: आजादी के बाद देश में स्थापित पहले हाईकोर्ट के रूप में स्थापित गुवाहाटी हाईकोर्ट अपनी 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. 5 अप्रैल 1948 को स्थापित गुवाहाटी हाईकोर्ट की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे Platinum Jubilee समारोह के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है.
गुवाहाटी हाईकोर्ट की 75 वीं वर्षगांठ पर आयोजित हो रहे प्लेटिनम जुबली समारोह में शुक्रवार दोपहर बाद 3 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु मुख्य अतिथी के रूप में शिरकत करेगी.
CJI डी वाई चन्द्रचूड़, सुप्रीम कोर्ट जज Justice M R Shah भी शुक्रवार को राष्ट्रपति के साथ कार्यक्र्म में शिरकत करेंगे.
Also Read
इस कार्यक्रम में असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, असम के मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू भी शामिल होंगे.
शुक्रवार शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीजेआई डी वाई चन्द्रचूड़ शिरकत करेंगे.
Gauhati HC की पहचान अद्वितीय: मुख्यमंत्री सरमा
बुधवार को आयोजित हुए समारोह में असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा, केन्द्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू और गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस संदीप मेहता मौजूद रहे.
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि गुवाहाटी हाईकोर्ट की पहचान अद्वितीय है क्योंकि इसके अस्तित्व के एक बड़े हिस्से के लिए इसने पूर्वोत्तर क्षेत्र के सभी सात राज्यों की सेवा की है.
सरमा ने कहा कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने भौगोलिक और सांस्कृतिक रूप से विविध क्षेत्र में अविश्विय तरीके से अपने प्रभाव को बनाए रखा है.
मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी की स्थापना से अब तक क्रम का जिक्र करते हुए कहा कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने "अत्यंत जिम्मेदारी के साथ विशिष्टता को आगे बढ़ाया है और न्याय वितरण प्रणाली में कई नए मानक स्थापित किए हैं."
उन्होंने कहा कि अदालत ने आम लोगों के परीक्षण के समय में उनके साथ खड़े होकर उनके लिए एक रक्षक की भूमिका निभाई है और यह सुनिश्चित करने के लिए हमेशा आगे बढ़ी है कि नागरिकों के व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा की जाए।
सरमा ने कहा कि "आपातकाल के काले दिनों के दौरान, यह दावा करते हुए राजनीतिक बंदियों को राहत प्रदान करने की मांग की गई थी कि आपातकाल के प्रावधानों के बावजूद बंदी प्रत्यक्षीकरण का रिट बनाए रखा जा सकता है."
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुवाहाटी हाईकोर्ट ने न केवल रिट याचिकाओं को स्वीकार किया बल्कि कई मौकों पर विभिन्न समाचार पत्रों और पत्रिकाओं पर लगाए गए प्रेस सेंसरशिप के आदेशों पर भी रोक लगा दी.
रीजीजू ने किया डाक टिकट जारी
प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने गुवाहाटी हाईकोर्ट के इतिहास को लेकर हाईकोर्ट प्रशासन द्वारा जारी की गई "गुवाहाटी हाईकोर्ट: इतिहास और विरासत" पुस्तक के असमिया संस्करण का विमोचन किया.
केन्द्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने डाक विभाग द्वारा तैयार किए गए गुवाहाटी हाईकोर्ट के स्मारक का डाक टिकट जारी किया.
मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता ने समारोह में गुवाहाटी हाईकोर्ट की प्लेटिनम जुबली पर आधारित आत्मां पुस्तक का भी विमोचन किया.
गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता ने पत्रिका 'आत्मान' के प्लैटिनम संस्करण का विमोचन किया.