इस बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष हुए गिरफ्तार, नाबालिग कर्मचारी का किया था रेप
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के एक शहर के बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष, रमेश चंद गुप्ता (Ramesh Chand Gupta) को पुलिस ने यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बार एसोसिएशन के इस पूर्व उपाध्यक्ष पर अपनी नाबालिग कर्मचारी का बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां मेरठ बार एसोसिएशन (Meerut Bar Association) के पूर्व उपाध्यक्ष, रमेश चंद गुप्ता की बात हो रही है। कुछ दिन पहले ही 68-वर्षीय रमेश चंद गुप्ता पर उनकी 17 साल की मुंशी (Clerk) ने यह आरोप लगाया है कि रमेश चंद गुप्ता और दो अन्य लोगों ने मिलकर उसका यौन शोषण किया है।
गिरफ्तार करके जेल भेजा
इस लड़की की शिकायत के आधार पर अमेश चंद गुप्ता को मेरठ के दौराला इलाके से पुलिस ने पकड़ा और एक अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।
Also Read
- पॉक्सो मामले में कोई समझौता मान्य नहीं... पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने FIR रद्द करने से किया इंकार
- नाबालिग प्रेग्नेंट रेप पीड़िता ' प्रेमी आरोपी' के साथ नहीं रह सकती, उसे माता-पिता के घर भेजें... POCSO मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की दो टूक
- योग शिक्षिका के यौन उत्पीड़न मामले में पूर्व कुलपति दोषी करार, मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने लगाया 35 लाख का जुर्माना; MP सरकार और पुलिस अधिकारी को भी नहीं...
बता दें कि मेरठ बार एसोसिएशन ने अपने पूर्व उपाध्यक्ष की सदस्यता भी रद्द कर दी है।
मेरठ के एसपी (SP) पीयूष कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि 27 मई को आईपीसी की धारा 363 (अपहरण) के तहत दौराला पुलिस स्टेशन में एक नाबालिग लड़की द्वारा मामला दर्ज किया गया था जिसके बाद उसे पुलिस प्रोटेक्शन के साथ अदालत में पेश किया गया।
लड़की के बयान के आधार पर एफआईआर में रेप और पॉस्को अधिनियम की दो और धाराएं जोड़ी गईं।
इस केस में कुल तीन आरोपियों का नाम लिया गया है लेकिन फिलहाल सिर्फ रमेश चंद गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। जांच अभी भी जारी है और अभी यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बाकी दोनों आरोपी भी इस मामले में शामिल हैं या नहीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखते हुए यह बताया है कि राम चंद गुप्ता कई महिलाओं के साथ अश्लील वीडियो क्लिप बना चुके हैं और पुलिस को अब तक करीब 40 महिलाओं की वीडियो क्लिप्स मिल चुकी हैं जिनमें शिकायत करने वाली नाबालिग लड़की भी शामिल है।