RG Kar मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल Sandip Ghosh ने SC में याचिका की दाखिल, अपने खिलाफ हो रही CBI जांच को दी है चुनौती
RG Kar Medical College and Hospital: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआई जांच का आदेश को चुनौती दी गई है. पूर्व प्रिंसिपल की याचिका को 6 सितंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 2 सितंबर को डॉ संदीप घोष को गिरफ्तार किया था.
डॉ घोष कॉलेज और अस्पताल में कथित भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के लिए जांच के दायरे में है. कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सीबीआई को मामले की जांच करने का आदेश दिया था. उन्हें मंगलवार को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. इससे पहले 26 अगस्त को सीबीआई ने संस्थान में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या की जांच के तहत डॉ. घोष पर पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा दौर भी पूरा किया है.
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है, जिसे 17 सितंबर को प्रस्तुत किया जाना है. प्रशिक्षु डॉक्टर 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी.
Also Read
- kerala CM के सचिव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI जांच के आदेश पर रोक लगी
- Yes Bank के फाउंडर राणा कपूर को 1000 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में CBI Court से मिली जमानत
- 'Kerala HC के फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं', DM नवीन बाबू की पत्नी की याचिका Supreme Court ने की खारिज