Advertisement

RG Kar मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल Sandip Ghosh ने SC में याचिका की दाखिल, अपने खिलाफ हो रही CBI जांच को दी है चुनौती

सुप्रीम कोर्ट

आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.  याचिका में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआई जांच का आदेश को चुनौती दी गई है.

Written By Satyam Kumar | Published : September 4, 2024 7:15 PM IST

 RG Kar Medical College and Hospital: आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.  याचिका में उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सीबीआई जांच का आदेश को चुनौती दी गई है. पूर्व प्रिंसिपल  की याचिका को 6 सितंबर को भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध किया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने 2 सितंबर को डॉ संदीप घोष को गिरफ्तार किया था.

डॉ घोष कॉलेज और अस्पताल में कथित भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के लिए जांच के दायरे में है. कलकत्ता हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सीबीआई को मामले की जांच करने का आदेश दिया था. उन्हें मंगलवार को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. इससे पहले 26 अगस्त को सीबीआई ने संस्थान में एक महिला डॉक्टर के बलात्कार-हत्या की जांच के तहत डॉ. घोष पर पॉलीग्राफ टेस्ट का दूसरा दौर भी पूरा किया है.

Advertisement

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई को जांच की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया है, जिसे 17 सितंबर को प्रस्तुत किया जाना है. प्रशिक्षु डॉक्टर 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में मृत पाई गई थी.

Also Read

More News