ओडिशा के पूर्व राज्यपाल व सीनियर एडवोकेट एम.सी. भंडारे का 95 वर्ष की उम्र में निधन, CM मोहन मांझी सहित अन्य नेताओं ने जताया शोक
MC Bhandare: ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और सीनियर एडवोकेट मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे (एम.सी. भंडारे) का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता भंडारे तीन बार राज्यसभा के सदस्य चुने गए थे और उन्होंने अगस्त 2007 से मार्च 2013 तक ओडिशा के राज्यपाल के रूप में सेवा की. दिसंबर 2023 में उन्होंने अपनी आत्मकथा "द आर्क ऑफ मेमोरी" प्रकाशित की थी.
इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. एम.सी. भंडारे के निधन से कानूनी और राजनीतिक क्षेत्र में एक अपूरणीय क्षति हुई है. उनके योगदान और सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा.
ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ अधिवक्ता एम.सी. भंडारे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर कहा, "पूर्व ओडिशा राज्यपाल मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे के निधन की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं. राज्यपाल के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान उनका योगदान बहुत महत्वपूर्ण था. हम भंडारे जी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं."
Also Read
पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी अपने आधिकारिक X हैंडल पर कहा, "ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ राजनेता मुरलीधर चंद्रकांत भंडारे के निधन की खबर से मैं दुखी हूं. उनकी विनम्र और सरल स्वभाव के साथ राज्य की प्रगति और लोगों के कल्याण के प्रति उनकी समर्पण भावना हमेशा प्रेरणादायक रहेगी. उनकी आत्मा को शांति मिले और मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं."
अंतिम संस्कार रविवार, 16 जून को शाम 5 बजे लोधी रोड श्मशान घाट, दिल्ली में होगा.