Advertisement

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एएम अहमदी का 91 वर्ष की आयु में निधन

दिसंबर 1988 में, जस्टिस अहमदी को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया और सन् 1994 में उन्होंने भारत के 26वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला. सुप्रीम कोर्ट कार्यकाल के दौरान, जस्टिस अहमदी 811 बेंचों का हिस्सा रहे और 232 निर्णय लिखे हैं.

Written By My Lord Team | Published : March 2, 2023 8:49 AM IST

नई दिल्ली: हमारे देश के भूतपूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI), एएम अहमदी (AM Ahmadi) का 91 वर्ष की आयु में, गुरुवार सुबह 5 बजे करीब निधन हो गया.

जस्टिस अजीज मुशब्बर अहमदी का जन्म 1932 में गुजरात के सूरत में हुआ था. जस्टिस अहमदी एक जूनियर सिविल जज के बेटे थे और अपने शुरुआती वर्षों का एक बड़ा हिस्सा, उन्होंने विभिन्न जिलों और तालुकों में रहकर बिताया.

Advertisement

उन्होंने अपने कानूनी करियर की शुरूआत सन् 1954 में की थी. उन्हें सन् 1964 में अहमदाबाद के City Civil & Sessions Court का न्यायाधीश नियुक्त किया गया और 1976 में गुजरात उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया. दिसंबर 1988 में, जस्टिस अहमदी को सर्वोच्च न्यायालय में पदोन्नत किया गया और सन् 1994 में उन्होंने भारत के 26वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाला.

सुप्रीम कोर्ट कार्यकाल के दौरान, जस्टिस अहमदी 811 बेंचों का हिस्सा रहे और 232 निर्णय लिखे हैं. जस्टिस अहमदी, इंद्रा साहनी बनाम भारत संघ और इस्माइल फारुकी बनाम भारत संघ जैसे कुछ उल्लेखनीय निर्णय का हिस्सा थे.

Advertisement

सन् 1997 में अपनी सेवा-निवृत्ति तक, उन्होंने भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया.

जस्टिस एएम अहमदी ने 1989 में सुप्रीम कोर्ट कानूनी सहायता समिति के अध्यक्ष के रूप में काम किया है. वे सर्वोच्च न्यायालय के कार्यकाल के दौरान भारत में कानूनी सहायता योजनाओं को लागू करने हेतु एक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष भी रह चुकें हैं.