Advertisement

बिना किसी Lustful Intention के महिला का हाथ पकड़ना, धमकी देना IPC की धारा 354 के तहत दंडनीय नहीं: केरल कोर्ट

Kerala Court Says Grabbing Hand of a woman or threatening her without lustful intention not equal to outraging her modesty

केरल की एक अदालत ने एक फैसला सुनाते हुए अहम टिप्पणी की है; अदालत ने कहा है कि यदि कोई शख्स बिना किसी 'लस्टफुल इंटेंशन' के महिला का हाथ पकड़ता है या उसे धमकाता है तो यह भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत दंडनीय नहीं है..

Written By Ananya Srivastava | Published : July 20, 2023 11:56 AM IST

नई दिल्ली: केरल की एक अदालत ने हाल ही में एक मामले में फैसला सुनाते हुए यह कहा है कि यदि कोई शख्स एक महिला का जबरदस्ती हाथ पकड़ता है या फिर उन्हें धमकाता है लेकिन उसमें कोई वासनापूर्ण इरादा (Lustful Intention) नहीं है, तो इसे आईपीसी की धारा 354 के तहत दंडनीय नहीं माना जाएगा।

अलुवा के अदालत ने जहा है कि न्यायिक प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट-II न्यायाधीश संतोष टीके ने कहा कि महज हमला या आपराधिक बल आईपीसी की धारा 354 (IPC Section 354) के तहत अपराध को आकर्षित नहीं करेगा।

Advertisement

केरल अदालत की अहम टिप्पणी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपने एक ऑर्डर में केरल की एक निचली अदालत ने कहा कि महज हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग कोई अपराध नहीं है, इसे अपराध के रूप में साबित करने के लिए पीड़िता की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आपराधिक इरादा साबित किया जाना है। सिर्फ महिला का हाथ पकड़ना और उसे जान से मारने की धमकी देना आईपीसी की धारा 354 के तहत अपराध नहीं माना जाएगा।

Also Read

More News

केस की सुनवाई के दौरान अदालत ने यह कहा कि इस बात का कोई सबूत नहीं है कि महिला का हाथ पकड़ने और उसे जान से मारने की धमकी देने के पीछे आरोपी का महिला की लज्जा को भंग करने का उद्देश्य था। ऐसे में, आईपीसी की धारा 354 के तहत कार्यवाही नहीं की जा सकती है।

Advertisement

केरल कोर्ट ने यह भी कहा कि भले ही यहाँ धारा 354 न लगाई जा सके, आईपीसी की धारा 506(1) के तहत सजा सुनाना गलत नहीं है; आरोपी को अदालत पर पांच हजार का जुर्माना लगाया और दो महीने की जेल की सजा सुनाई।

जानें क्या था मामला

मामला 2013 की एक घटना से जुड़ा है जिसमें एक महिला मंदिर गई थीं और आरोपी ने उनका हाथ पकड़ लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 यानी 'महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर आपराधिक बल का हमला' (Assault of criminal force to woman with intent to outrage her modesty) और 506(1) यानी 'आपराधिक धमकी के लिए सजा' (Punishment for criminal intimidation) के तहत मामला दर्ज किया गया था।