Breaking News: साकेत जिला अदालत में गोलीबारी, महिला घायल
नई दिल्ली: दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को सुबह गोलीबारी में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है.
न्यायालय समय शुरू होने के कुछ देर बाद ही दिल्ली के साकेत कोर्ट परिसर में फायरिंग हुई. पुलिस की मौजूदगी में आरोपियों ने 4 राउंड फायरिंग की. इस दौरान एक महिला गोली लगने से घायल हो गई. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है
दिल्ली के साकेत जिला कोर्ट में वकील की ड्रेस पहने एक शख्स ने कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
Also Read
- Bumble पर शुरू हुई लव स्टोरी में महिला ने आदमी पर लगाया शादी का वादा करके दुष्कर्म करने का आरोप, Delhi Court ने सुनाया ये फैसला
- Delhi Shraddha Murder Case: आफताब पूनावाला पर हत्या करने और सबूत मिटाने के आरोप तय, दिल्ली की अदालत ने आरोप किए तय होगी ट्रायल
- श्रद्धा वाकर हत्याकांड: हत्या के आरोपी पूनावाला के खिलाफ आरोपों पर आदेश कल
बताया जा रहा है कि उसने गवाही देने आई महिला को मारने के लिए फायरिंग की थी. इस दौरान महिला एक गोली लगने के कारण घायल हो गई. घायल महिला को आनन-फानन में एम्स (AIIMS) ले जाया गया है. आरोपी शख्स महिला का पति बताया जा रहा है.