आबकारी घोटाला: दिल्ली की अदालत ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक भेजा जेल
नई दिल्ली: आबकारी घोटाले मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को दिल्ली की एक अदालत ने 20 मार्च तक के लिए जेल भेज दिया है. सिसोदिया की रिमांड अवधि समाप्त होने पर सीबीआई ने सोमवार को अदालत के समक्ष पेश किया था. सीबीआई (CBI) द्वारा और अधिक रिमांड नहीं मांगे जाने पर अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए.
सोमवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया को विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल के समक्ष पेश किया गया था.
मनीष सिसोदिया को अदालत ने सीबीआई की पूछताछ के लिए पहले पांच दिन और बाद में दो दिन के लिये सीबीआई की हिरासत में सौंपा था. सीबीआई हिरासत की यह अवधि सोमवार को समाप्त होने पर अदालत में पेश किया गया.
Also Read
- kerala CM के सचिव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI जांच के आदेश पर रोक लगी
- Yes Bank के फाउंडर राणा कपूर को 1000 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में CBI Court से मिली जमानत
- 'Kerala HC के फैसले में हस्तक्षेप करने की कोई वजह नहीं', DM नवीन बाबू की पत्नी की याचिका Supreme Court ने की खारिज
अदालत के समक्ष सीबीआई ने कहा है कि जांच में आवश्यकता होने पर वह सिसोदिया की हिरासत की फिर से मांग करेगी.
भगवद गीता ले जाने की अनुमति
सुनवाई के दौरान, मनीष सिसोदिया की ओर से जेल में भगवद गीता, चश्मा, दवा आदि ले जाने की अनुमति मांगी गई. जिस पर अदालत ने उन्हे ये सामग्री साथ ले जाने की अनुमति दी है.
इसके साथ ही सिसोदिया के अनुरोध पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को विपश्यना (ध्यान) की अनुमति देने के उनके अनुरोध पर विचार करने का निर्देश दिया है.