इंजीनियर राशिद को मिली NIA की रजामंदी, ले सकेंगे शपथ, अब अदालत करेगी विचार
Engineer Rashid To Take Oath As MP: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने सोमवार को जेल में बंद कश्मीरी नेता अब्दुल राशिद शेख उर्फ इंजीनियर राशिद को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति दे दी है. NIA ने आज अदालत में कहा कि सहमति कुछ शर्तों के अधीन होनी चाहिए, जिसमें मीडिया से नहीं बातचीत करना भी शामिल है. राशिद ने हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर के बारामूला से लोकसभा का चुनाव जीता है. उन्होंने बारामूला से पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को हराया, लेकिन 18वीं लोकसभा में आधिकारिक समारोह के दौरान शपथ नहीं ले पाए थे.
उमर अब्दुल्ला को हराया है सांसदी का चुनाव
इंजीनियर राशिद, NIA की हिरासत में रहते हुए बारामूला से चुनाव जीता था. राशिद ने लोकसभा सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत या हिरासत पैरोल की मांग की थी. पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष जज चंदर जीत सिंह कल राशिद की जमानत याचिका पर आदेश पारित करेंगे. इंजीनियर राशिद ने सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी.
NIA के वकील ने राशिद को शपथ लेने के लिए 5 से 7 जुलाई के बीच तीन तिथियों का सुझाव दिया. बचाव पक्ष के वकील विख्यात ओबेरॉय ने कहा कि 5 जुलाई ठीक है, क्योंकि 6 और 7 जुलाई को अवकाश है. उनके वकील ने अदालत से राशिद को पहचान पत्र और सीजीएचएस कार्ड प्राप्त करने और बैंक खाता खोलने की सुविधा देने का भी आग्रह किया. वकील ने अदालत से सांसद के रूप में शपथ लेने के समय परिवार के सदस्यों की उपस्थिति की भी अनुमति देने का आग्रह किया है. अवकाश न्यायाधीश की अदालत ने 22 जून को सांसद इंजीनियर राशिद के आवेदन पर जवाब दाखिल करने के लिए समय दिया था.
Also Read
अब NIA ने इंजीनियर राशिद को 5 जुलाई के दिन 'सांसद पद' की शपथ लेने की इजाजत दी है.