चुनाव आयोग ने किया Electoral Bond से जुड़ा डेटा जारी, 60 अरब लेकर बीजेपी रही अव्वल
Electoral Bond: गुरूवार की देर शाम चुनाव आयोग ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डेटा जारी किया है. यह डेटा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी हुई. मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एसबीआई ने 12 मार्च को रिपोर्ट दी. वहीं चुनाव आयोग ने 14 मार्च के दिन सूचना जारी की. जैसी आशंका थी, उस अनुरूप ही सत्ताधारी पार्टी को सबसे ज्यादा चंदा मिला. आंकड़ो पर गौर करें, तो इलेक्टोरल बॉन्ड से बीजेपी को तकरीबन 60 अरब का चंदा मिला है. वह इस रेस में पहले पायदान पर है.
दो भागों में डेटा जारी
आदेशानुसार, SBI ने 12 अप्रैल, 2019 से 11 जनवरी, 2024 के बीच इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद की जानकारी दी. चुनाव आयोग ने दो भागों में इसे जारी किया है. पहला भाग 336 पन्नों की है. इसमें उन कंपनियों की जानकारी है, जिन्होंने इलेक्टोरल बॉन्ड की खरीद की. दूसरे भाग में राजनीतिक दलों के नाम हैं. साथ ही कैश कराए गए इलेक्टोरल बॉन्ड की कीमत और तारीख शामिल है. यह 426 पन्ने की है.
Also Read
- बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट; RJD, TMC सहित इन लोगों ने दायर की याचिका, अगली सुनवाई 10 जुलाई को
- BCCI को नहीं, ललित मोदी को ही भरना पड़ेगा 10.65 करोड़ का जुर्माना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के फैसले में दखल देने से किया इंकार
- अरूणाचल प्रदेश की ओर से भारत-चीन सीमा पर भूमि अधिग्रहण का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने मुआवजा बढ़ाकर देने के फैसले पर लगाई रोक, केन्द्र की याचिका पर जारी किया नोटिस
बीजेपी सबसे अव्वल
इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम से बीजेपी की चांदी रही. राजनीतिक दलों में वह सबसे आगे, तकरीबन 60 अरब डॉलर के इलेक्टोरल बॉन्ड को कैश किया है.
दूसरे स्थान पर, टीएमसी रही. 14 अरब रूपये के इलेक्टोरल बॉन्ड को इनकैश कराकर कांग्रेस पार्टी तीसरे नंबर पर बनी हुई है. लगभग सभी पार्टियों ने, राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पार्टियों इनकैश कराने की सूची में आम आदमी पार्टी, बीजद, डीएमके, शिवसेना, राजद और जदयू आदि शामिल है.
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ने इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से इलेक्टोरल बॉन्ड को स्वीकार नहीं किया है.
इन कंपनियों ने इलेक्टोरल बान्ड खरीदा
इस सूची में फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज सबसे आगे रही. कंपनी ने 1368 रूपये के बॉन्ड खरीदे जिसकी कीमत 1368 रूपये थी. दूसरे स्थान पर मेघा इंजीनियरिंग रही. कंपनी ने 966 करोड़ रूपये के 966 बॉन्ड की खरीद की है.
सूची में वेदांता लिमिटेड, मदनलाल लिमिटेड, भारतीय एयरटेल लिमिटेड आदि शामिल है.
संवैधानिक बेंच ने दिया आदेश
5 जजों की संवैधानिक बेंच ने मामले की सुनवाई की. बेंच में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल हुए. बेंच ने एसबीआई को 12 मार्च तक की मोहलत दी थी, जिसके अनुरूप चुनाव आयोग को जानकारी मिली.
इन बिंदुओं पर देनी थी जानकारी
कोर्ट ने आदेश दिया. एसबीआई इलेक्टोरल बॉन्ड से जानकारी दें. एसबीआई को निम्नलिखित की जानकारी देने को कहा गया है:
- सभी खरीदे गए सभी बॉन्ड्स की जानकारी
- बॉन्ड खरीदने वाले व्यक्ति का नाम
- इलेक्टोरल बॉन्ड की कीमत (Denomination of Electoral Bond)
- सभी राजनीतिक पार्टी द्वारा लिया गया बॉन्ड, बॉन्ड को भजाकर पैसे निकालने की की डेट
चुनाव आयोग को 15 मार्च तक जानकारी को अपने वेबसाइट पर अपलोड करना था. तय समय से पहले ही चुनाव आयोग ने डेटा जारी कर दी है.