ईडी ने धनशोधन मामले में IRS अधिकारी को उसके मुंबई कार्यालय से किया गिरफ्तार
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सीमा शुल्क और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के अतिरिक्त आयुक्त के पद पर कार्यरत भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के एक अधिकारी को धनशोधन मामले में बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. न्यूज एजेंसी भाषा को आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सचिन सावंत पूर्व में संघीय एजेंसी के साथ उसके मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय में उप निदेशक के तौर पर काम कर चुके हैं.
ईडी द्वारा अधिकारी के मुंबई स्थित परिसरों और कुछ अन्य जगहों पर मंगलवार को छापेमारी के बाद सावंत को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act - PMLA), 2002 के प्रावधानों के तहत हिरासत में ले लिया गया.
सूत्रों के अनुसार, अधिकारी लखनऊ में सीमा शुल्क और जीएसटी निदेशालय में तैनात हैं. वह सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर कैडर के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी हैं.
Also Read
- जिसकी गिरफ्तारी सबसे जरूरी, वह कहां हैं?... 641 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED के मनमाने रवैये से दिल्ली HC नाराज, तीन आरोपियों को दी जमानत
- जैक्लीन फर्नांडीस को Delhi HC से नहीं मिली राहत, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जारी रहेगा मुकदमा
- जब तमिलनाडु सरकार ने बताया कि सेंथिल बालाजी ने दे दिया इस्तीफा, तब जाकर Supreme Court ने जमानत बरकरार रखा
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक सावंत ने 2017 से 2019 के बीच ईडी के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय में भी काम किया है.आईआरएस अधिकारी के खिलाफ धनशोधन का मामला आय से अधिक संपत्ति के आरोप में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है.
सीबीआई के अनुसार, सावंत ने 12.01.2011 से 31.08.2020 तक की जांच अवधि के दौरान अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की जो उनके अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर हैं. इस दौरान उन्होंने बड़े पैमाने पर खर्च भी किया, जो उनकी आय के ज्ञात और कानूनी स्रोत के अनुपात से 204 प्रतिशत अधिक (2,45,78,579 रुपये) हैं.’’