वाराणसी की जिला अदालत ने ज्ञानवापी से जुड़े एक ही प्रकृति के सात मामलों की सुनवाई एक साथ करने का दिया आदेश
वाराणसी (उत्तर प्रदेश): ज्ञानवापी प्रकरण में वाराणसी की एक जिला अदालत ने मंगलवार को आदेश दिया है की इस मामले से संबंधित एक ही प्रकृति के सात मुकदमों की सुनवाई एक साथ की जायेगी. ज्ञानवापी और आदि विश्वेश्वर मामलों के विशेष अधिवक्ता राजेश मिश्रा ने न्यूज़ एजेंसी भाषा को बताया कि जिला न्यायाधीश ए के विश्वेश ने प्रतिवादियों की आपत्तियों के बावजूद अपने विशेषाधिकार का इस्तेमाल करते हुए इस आदेश को सुनाया.
राजेश मिश्रा ने भाषा को बताया कि जिला न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा है कि यदि ये सभी मामले विभिन्न अदालतों में लंबित रहेंगे, तो सम्भावना है कि इनमें विरोधाभासी आदेश सुनाए जा सकते हैं, जबकि एक ही अदालत में ऐसे सभी मामलों की सुनवाई होने से विरोधाभासी फैसले की कोई संभावना नहीं रहेगी.
जिला न्यायाधीश के आदेश में कहा गया है कि दीवानी प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) के आदेश (ऑर्डर) चार-ए में प्रावधान किया गया है कि जब एक ही अदालत में दो या दो से अधिक वाद लंबित हों और अदालत की राय में यदि संयुक्त सुनवाई न्याय के हित में है, तो न्यायाधीश इसका आदेश दे सकता है.
Also Read
- हिंदू पक्ष को लगा झटका! वाराणसी कोर्ट ने पूरे ज्ञानवापी परिसर की ASI सर्वे कराने की मांग को किया खारिज
- Gyanvapi Masjid के व्यासजी तहखाने में हिंदुओं की पूजा रहेगी जारी, Allahabad High Court ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की याचिका
- Gyanvapi Mosque Case: 'मस्जिद के नीचे मंदिर', ASI रिपोर्ट से मिला ये प्रमाण, जानें अब क्या होगा आगे?
जिला न्यायाधीश ने अपने आदेश में कहा है कि यह न्याय के हित में होगा कि इन सभी मुकदमों को एक साथ सुना जाए.
गौरतलब है कि अगस्त 2021 में पांच महिलाओं ने स्थानीय अदालत में एक याचिका दायर की थी, जिसमें मस्जिद परिसर के अंदर स्थित मां शृंगार गौरी स्थल पर नियमित पूजा के अधिकार की मांग की गई थी.
इसपर सुनवाई करते हुए जिला न्यायाधीश ने सातों मुकदमों को एक ही प्रकृति का बताते हुए एक साथ सुनवाई किये जाने का आदेश दिया है.
मुस्लिम पक्ष ने एक साथ सुनवाई के फैसले का विरोध किया
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मोहमद तौहीद खान ने सभी सातों मुकदमों की एक साथ सुनवाई किये जाने के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि अभी ज्ञानवापी से जुड़े मुद्दे उस अवस्था में नहीं पहुंचे थे कि उनको एक साथ सुनने का फैसला दिया जाये.
तौहीद खान ने कहा कि अभी अदालत को सभी मुकदमों के साक्ष्यों को देखना चाहिए था और यदि साक्ष्य एक जैसे रहते तब इस तरह का फैसला देना न्यायसंगत होता.
यहां बता दे कि अप्रैल 2022 में दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वेक्षण का आदेश दिया था.
मुस्लिम पक्ष के विरोध के बीच सर्वेक्षण अंततः मई 2022 में पूरा हुआ था, और इसी दौरान मस्जिद परिसर के अंदर वजू के लिए बने तालाब में शिवलिंग’ मिलने का हिंदू पक्ष ने दावा किया था, वहीं मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था.
इससे सम्बंधित कई मामले बाद में अदालत में दाखिल किये गये.