Advertisement

दिल्ली में नई MP/MLA अदालतें बनाने को लेकर LG और AAP सरकार के बीच विवाद शुरू

Delhi Government Vs LG

उपराज्यपाल कार्यालय ने आरोप लगाया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद यह प्रस्ताव ढाई साल से अधिक समय से दिल्ली सरकार के पास लंबित है

Written By My Lord Team | Published : July 8, 2023 2:12 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में नई विशेष एमपी/एमएलए अदालतों की स्थापना पर उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना और आप सरकार के बीच एक ताजा विवाद छिड़ गया है। ये नई अदालतें राउज़ एवेन्यू कोर्ट कॉम्प्लेक्स में बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीपीसीआर) अधिनियम और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्‍सो) अधिनियम के तहत होंगी।

उपराज्यपाल कार्यालय ने आरोप लगाया कि दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद यह प्रस्ताव ढाई साल से अधिक समय से दिल्ली सरकार के पास लंबित है। हालांकि, आप सरकार ने दावा किया कि अदालत स्थापित करने की स्वीकृत फ़ाइल उपराज्यपाल कार्यालय में लंबित है।

Advertisement

समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, गुरुवार शाम को आप सरकार ने एलजी की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने 27 जून को ही विशेष अदालत के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। आप ने कहा, "प्रस्ताव उपराज्यपाल को उनकी राय के लिए भेजा गया था। तब से यह उपराज्यपाल के पास लंबित था। आज, जब मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसके बारे में पूछताछ की, तो इसे उपराज्यपाल ने जल्दबाजी में पारित कर दिया।"

Also Read

More News

आप सरकार ने आगे कहा कि समान प्रकृति के विभिन्न प्रस्ताव सरकार द्वारा अनुमोदित होने के बाद भी उपराज्यपाल की मंजूरी या राय का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

इसमें कहा गया, "हम उपराज्यपाल से इन प्रस्तावों पर जल्द से जल्द अपनी सहमति या राय देने का आग्रह करते हैं। दिल्ली सरकार बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।"