दिल्ली के Tis Hazari Court में वकीलों के बीच हुई लड़ाई और चली गोली, कोई हताहत नही
नई दिल्ली: आज, बुधवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट (Tis Hazari Court) में वकीलों के दो समूहों के बीच लड़ाई हो गई जिसके बाद अदालत परिसर में गोलियां चल गईं।
सागर सिंह कलसी, पुलिस उपयुक्त (उत्तर) ने अपने बयान में कहा है कि बुधवार को लगभग 1:35 बजे, दिल्ली के तीस हजार कोर्ट में एक फायरिंग की घटना हुई है जिसमें पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी। दो वकीलों के समूह में लड़ाई (इसमें पदाधिकारी भी शामिल हैं) के चलते गोलियां हवा में चलाई गईं, किसी को चोट नहीं लगी।
पुलिस उपयुक्त ने यह भी कहा है कि कोर्ट में स्थिति नियंत्रण में है और गोली चलाने वाले वकीलों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Also Read
- AAP MP स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला: बिभव कुमार को बड़ी राहत, तीज हजारी कोर्ट ने परिवार संग विदेश जाने की दी इजाजत
- बंदूक की नोक पर व्यापारी से लूट करने वाले अपराधी को तीस हजारी कोर्ट ने सुनाई पांच साल कैद की सजा
- Swati Maliwal Case: मुख्यमंत्री आवास नहीं जाएंगे, सरकार के किसी अधिकारिक पोस्ट पर नियुक्त नहीं होंगे... बिभव कुमार को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने लगाई शर्तें
बार काउंसिल ने रद्द किया आरोपी का लाइसेंस
कुछ समय पहले ही यह अपडेट आया है कि दिल्ली बार काउंसिल (Delhi Bar Council) ने तीस हजारी कोर्ट में गोली चलाने वाले आरोपी वकील मनीष शर्मा (Manish Sharma) की वकालत का लाइसेंस सस्पेन्ड कर दिया है.
पहले भी हो चुकी हैं फायरिंग की घटनाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले भी बीते महीनों में इस तरह की कई फायरिंग की घटनाओं की खबर सामने आई हैं जिन्हें कोर्ट परिसर के अंदर अंजाम दिया गया था। इस साल अप्रैल में दिल्ली के साकेत कोर्ट (Saket Court) में फायरिंग की घटना हुई है जिसमें कड़ी सुरक्षा होने के बाद भी एक महिला पर खूब गोलियां बरसाई गईं; आरोपी एक वकील ही थे।
अप्रैल, 2022 में भी इस तरह की घटना सामने आई थी जब रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में तैनात पुलिसवालों के बीच कहासुनी हुई और दोनों ने फायरिंग कर दी। इसमें दो वकीलों को गोली लग गई थी और परिसर में हड़कंप मच गया था।