Advertisement

मस्जिद को गिराने के खिलाफ Delhi Waqf Board की याचिका पर अदालत ने NDMC से जवाब मांगा

Delhi High Court

न्यायमूर्ति प्रतीक जालान ने उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें एनडीएमसी को मस्जिद को कोई नुकसान पहुंचाने से रोकने का अनुरोध किया गया है। न्यायाधीश ने कहा कि वैधानिक शर्तों के पूरा होने पर स्वदेशी संपत्तियों को अधिग्रहण से कोई छूट प्राप्त नहीं है।

Written By My Lord Team | Published : July 8, 2023 9:44 PM IST

नई दिल्ली: उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को दिल्ली वक्फ बोर्ड की उस याचिका पर नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और पुलिस को अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा जिसमें सुनहरी बाग रोड चौराहे पर स्थित 150 साल पुरानी मस्जिद को गिराये जाने की आशंका जताई गई है।

अदालत ने पक्षकारों को संयुक्त रूप से स्थल का निरीक्षण करने के लिए कहा। न्यायमूर्ति प्रतीक जालान ने उस याचिका पर नोटिस जारी किया जिसमें एनडीएमसी को मस्जिद को कोई नुकसान पहुंचाने से रोकने का अनुरोध किया गया है। न्यायाधीश ने कहा कि वैधानिक शर्तों के पूरा होने पर स्वदेशी संपत्तियों को अधिग्रहण से कोई छूट प्राप्त नहीं है।

Advertisement

अदालत ने कहा

नोटिस जारी किया गया है। पक्षकारों को निर्देश दिया जाता है कि 12 जुलाई, 2023 को अपराह्न तीन बजे संयुक्त रूप से निरीक्षण करें और जरूरत पड़ने पर आगे भी निरीक्षण कर सकते हैं। एनडीएमसी को स्वतंत्रता है कि वह किसी अन्य प्राधिकरण को भी निरीक्षण का नोटिस दे।’’

Also Read

More News

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार आदेश में कहा गया कि प्रतिवादी याचिका पर अपना जवाब और जरूरी रिकॉर्ड दो हफ्ते में दायर करेंगे और संयुक्त निरीक्षण की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी। याचिकाकर्ता की ओर से पेश अधिवक्ता वजीह शफीक ने कहा कि सरकार ने यातायात पुलिस के पत्र के आधार पर बिना उनकी उपस्थिति के एक निरीक्षण किया जिसमें मस्जिद स्थल पर बढ़ते यातायात से संबंधित मुद्दों के मद्देनजर एनडीएमसी से सुनहरी बाग चौराहे को फिर से डिजाइन करने की व्यावहारिकता की जांच करने के लिए कहा गया है।

Advertisement

वकील ने कहा कि क्षेत्र में अधिक यातायात और भीड़भाड़ का कारण मस्जिद नहीं है। याचिका में कहा गया है कि यह मस्जिद कम से कम 150 साल पुरानी है जो लोगों में काफी लोकप्रिय है।