Advertisement

Delhi HC ने केंद्र सरकार को गोहत्या पर 'पूर्ण प्रतिबंध' लागू करने का निर्देश देने से किया इनकार

Delhi High Court on Cow Slaughter

बृषभान वर्मा द्वारा दायर एक जनहित याचिका में बूढ़े और बेकार बैल, बूढ़ी भैंस और नर समकक्षों को शामिल करते हुए गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। अदालत ने कहा कि दिल्ली में, दिल्ली कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 1994 के माध्यम से गोहत्या पर प्रतिबंध पहले से ही लागू है।

Written By My Lord Team | Published : August 1, 2023 10:56 AM IST

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को गायों तथा गोवंश की हत्‍या पर पूर्ण प्रतिबंध लागू करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया है। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति संजीव नरूला की अध्यक्षता में अदालत ने फैसला सुनाया कि इस मामले को सक्षम विधायिका द्वारा संबोधित किया जाना चाहिए।

बृषभान वर्मा द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) में बूढ़े और बेकार बैल, बूढ़ी भैंस और नर समकक्षों को शामिल करते हुए गोहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की गई थी। हालाँकि, अदालत ने कहा कि दिल्ली में, दिल्ली कृषि मवेशी संरक्षण अधिनियम, 1994 के माध्यम से गोहत्या पर प्रतिबंध पहले से ही लागू है।

Advertisement

समाचार एजेंसी के आईएएनएस अनुसार पीठ ने सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि गोहत्या पर रोक से जुड़े मुद्दों पर फैसला करना सक्षम विधायिका के दायरे में है। न्यायपालिका विधायिका को इस मामले पर कोई विशेष कानून पारित करने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।

Also Read

More News

अदालत ने बताया कि अन्य राज्यों के लिए याचिकाकर्ता के पास सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुरूप उचित कदम उठाने का विकल्प है। अदालत ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश, केरल, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और लक्षद्वीप को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने गोहत्या को प्रतिबंधित या पूरी तरह रोकने के लिए कानून बनाया है।

Advertisement

वकील मोनिका अरोड़ा ने केंद्र का प्रतिनिधित्व करते हुए पुष्टि की कि इस मुद्दे से संबंधित विधायी क्षमता राज्य सरकारों के पास है।