Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों के ड्रेस कोड के लिए जारी किया आदेश

Delhi High Court Dress Code Order for Delhi District Courts Judicial Officers Lawyers

दिल्ली हाईकोर्ट की तरफ से एक नया आदेश जारी हुआ है जिसमें यह स्पष्ट किया गया है कि न्यायिक अधिकारी अदालत में क्या नहीं पहन सकते हैं। ड्रेस कोड पर जानें सारे डिटेल्स

Written By My Lord Team | Published : June 7, 2023 3:41 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने जिला अदालतों में न्यायिक अधिकारियों और वकीलों के लिए ड्रेस कोड के नियम में संशोधन किया है। इस नियम में इस बात पर जोर दिया गया है कि पीठासीन अधिकारी की पोशाक उपयुक्त होनी चाहिए और उनके पद की गरिमा के बराबर होनी चाहिए।

समाचार एजेंसी आईएएनएस (IANS) के अनुसार, हाई कोर्ट ने कहा कि शॉर्ट्स और कम बाजू के कपड़े पीठासीन अधिकारियों के लिए ठीक नहीं हैं।

Advertisement

पुरुष/महिला न्यायिक अधिकारियों का ड्रेस कोड

कोर्ट के इस प्रस्ताव में कहा गया है कि पुरुष न्यायिक अधिकारियों को सफेद शर्ट, सफेद बैंड, एक काला कोट और ग्रे या सफेद पतलून पहननी चाहिए।

Also Read

More News

महिला न्यायिक अधिकारियों के लिए सफेद या काले रंग का ब्लाउज/शर्ट (पूरी या आधी बाजू वाली), सफेद या काले रंग की साड़ी या फिर सफेद, काले या भूरे रंग की पैंट/सलवार कमीज/लंबी स्कर्ट होनी चाहिए।

Advertisement

सर्कुलर में यह भी उल्लेख किया गया है कि वकीलों के लिए ड्रेस कोड बार काउंसिल ऑफ इंडिया के नियमों के अनुसार होगा। नियम 30 में अधीनस्थ न्यायाधीशों, मजिस्ट्रेटों, जिला और सत्र न्यायाधीशों और महिला न्यायिक अधिकारियों सहित अन्य के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड प्रदान किए गए थे।

बता दें कि साल के शुरुआत में, न्यायाधीश प्रतिभा एम सिंह (Justice Prathiba M Singh) ने यह स्पष्ट किया था कि जिला कोर्ट हो या फिर उच्चतम न्यायालय, सभी अधिवक्ताओं को कोर्ट में यूनिफॉर्म के साथ सफेद बैंड पहनना जरूरी है।