Advertisement

DUSU Election में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर Delhi HC सख्त, उम्मीदवारों को जारी किया नोटिस

दिल्ली हाईकोर्ट, दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली उच्च न्यायालय ने डूसू चुनाव के उम्मीदवारों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में नोटिस जारी किया है.

Written By My Lord Team | Updated : October 21, 2024 10:49 PM IST

दिल्ली हाईकोर्ट ने सितंबर 2024 में होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के चुनावों के उम्मीदवारों को कथित सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुँचाने के मामले में नोटिस जारी किया है. अदालत ने छात्र उम्मीदवारों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बारे में स्पष्टीकरण की मांग की है. दिल्ली हाईकोर्ट ने छात्र नेताओं को 28 अक्टूबर की कार्यवाही में उपस्थित रहने को कहा है (Delhi High Court Issues Notice to DUSU Candidates over Alleged Damage to Public Property).

DUSU उम्मीदवार को नोटिस जारी

दिल्ली हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने उम्मीदवारों को मामले में पक्षकार बनाया है और उन्हें 28 अक्टूबर को उसके समक्ष उपस्थित होकर अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देने को कहा है. अदालत ने दिल्ली विश्वविद्यालय के वकील से मौखिक रूप से कहा कि वह कुलपति को बताएं कि प्रशासनिक विफलता के कारण जो स्थिति उत्पन्न हुई है, वह अच्छी नहीं है और उन्हें सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए. अदालत ने डूसू चुनाव की मतगणना पर तब तक के लिए रोक लगा दी है जब तक पोस्टर, होर्डिंग आदि सार्वजनिक संपत्ति को खराब करने वाली सभी सामग्रियों को हटा नहीं दिया जाता है. सुनवाई के दौरान अदालत ने यह चेतावनी दोहराई.

Advertisement

क्या है मामला?

अदालत ने उस याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की जिसमें सार्वजनिक दीवारों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने, उन्हें विकृत करने, गंदा करने और नष्ट करने में शामिल डूसू उम्मीदवारों और छात्र संगठनों के खिलाफ कार्रवाई किए आने का अनुरोध किया गया था। मतदान 27 सितंबर को हुआ था और मतगणना 28 सितंबर को होनी थी, लेकिन उच्च न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी थी.

Also Read

More News