Foreign Law Firms: विदेशी लॉ फर्मों को अनुमति देने वाले BCI के नोटिफिकेशन को चुनौती, Delhi High Court ने जारी किया नोटिस
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने विदेशी लॉ फर्मों और वकीलों (Foreign Law Firms And Advocates) को भारत में लॉ प्रैक्टिस को ले विज्ञप्ति (Notification) जारी की. बीसीआई ने यह नोटिफिकेशन पिछले साल 10 मार्च, 2023 को जारी किया था. बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (BCD) के वकीलों ने आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की. याचिका में कहा गया कि एडवोकेट एक्ट (Advocate Act) के अनुसार बीसीआई के पास विदेशी लॉ फर्मों और वकीलों को भारत में प्रैक्टिस की इजाजत देने का अधिकार नहीं है. इस पर कोर्ट ने बीसीआई और केन्द्र सरकार (Central Government) को नोटिस जारी किया है.
Centre और BCI को जारी हुई नोटिस
एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस मनमीत सिंह प्रीतम अरोड़ा की बेंच ने इस पर सुनवाई की. सुनवाई के बाद केन्द्र और बीसीआई को नोटिस जारी किया. नोटिस में दोनों को अपना-अपना पक्ष रखने को कहा गया. मामले को अप्रैल में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
भारत में प्रैक्टिस के लिए नहीं है रजिस्टर्ड
याचिका में कहा गया कि बीसीआई के पास विदेशी वकीलों को प्रवेश देने का अधिकार नहीं है. भारतीय एडवोकेट एक्ट, 1961 के अनुसार, जो व्यक्ति हमारे यहां वकील के रूप में रजिस्टर्ड नहीं है, उसे इस पेशे में कैसे आने दे सकते है. याचिका में कहा गया कि विदेशी लॉ फर्म और वकील भारत में प्रैक्टिस करने के लिए पंजीकृत नहीं है, ना ही वे राज्य बार काउंसिल बनाए गए वकीलों के रोल में शामिल किये जा सकते हैं. यह याचिका बार काउंसिल ऑफ दिल्ली (BCD) में नामांकित वकील नरेंद्र शर्मा, अरविंद कुमार वाजपेयी एवं अन्य ने दायर किया है.
Also Read
- दो दिन के भीतर दक्षिण कोरियाई नागरिक को 'वकील' के रूप में मान्यता दें... Delhi HC ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया को आदेश दिया
- पब्लिक प्लेस से अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का मामला, Delhi HC ने सरकार से मांगी कार्रवाई की पूरी जानकारी
- CLAT 2025 के रिजल्ट संबंधी सभी याचिकाओं को Delhi HC में ट्रांसफर करने का निर्देश, SC का अन्य उच्च न्यायालयों से अनुरोध
विदेशी लॉ फर्म से जुड़ा है A. K. Balaji का केस
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने ए. के. बालाजी (A. k. Balaji) केस में विदेशी वकील फर्म और वकील, दोनों ही भारत में प्रैक्टिस नहीं कर सकती है. हालांकि, विदेशी वकील या फर्म भारत में 'फ्लाई इन फ्लाई आउट' (Fly in Fly out) के तरीके से कानूनी सलाह दे सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने इसकी इजाजत दी है.