Advertisement

पत्नी का लिंग पता लगाने को पति ने दायर की याचिका, जानें मांग से दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों इंकार किया

याचिकाकर्ता (पति) ने पत्नी पर ट्रांसजेंडर होने का आरोपों पर राहत देने से इंकार करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई रिट नहीं हो सकती.

Written By Satyam Kumar | Published : October 24, 2024 11:15 AM IST

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को एक व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया, जिसमें उसने यह पता लगाने के लिए अलग रह रही पत्नी की मेडिकल जांच कराने का अनुरोध किया था कि कहीं वह ट्रांसजेंडर’ तो नहीं है. याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि उसकी पत्नी ट्रांसजेंडर है और विवाह के समय धोखाधड़ी करके यह तथ्य छुपाया गया था. याचिकाकर्ता ने कहा कि इस वजह से वह मानरिक रूप से परेशान है.

किसी शख्स के खिलाफ कोई 'रिट' नहीं!

दिल्ली हाईकोर्ट में जस्टिस संजीव नरुला की पीठ ने कहा कि यह मामला पूरी तरह से वैवाहिक विवाद से संबंधित है. अदालत ने याचिकाकर्ता से कहा कि वह कानून के तहत उचित कदम उठाए, क्योंकि रिट याचिका स्वीकार्य नहीं है. अदालत ने कहा कि यह एक वैवाहिक विवाद है. संबंधित अदालत से अनुरोध करें. किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई रिट नहीं हो सकती. जस्टिस ने कहा कि पति जो अनुरोध कर रहा है, उसके व्यापक प्रभाव हैं. उन्होंने वकील से उचित कानूनी कार्यवाही शुरू करने को कहा. याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि वह अपने सामने मौजूद विकल्पों पर विचार करेंगे.

Advertisement

याचिकाकर्ता ने दावा किया कि धोखे से ट्रांसजेंडर से उसका विवाह करा दिया गया, जो भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत वैध वैवाहिक संबंध के उसके अधिकार का उल्लंघन है. याचिका में कहा गया है कि पत्नी ने उसके खिलाफ भरण-पोषण, घरेलू हिंसा और दहेज के आरोपों के लिए कई मामले दर्ज कराए हैं, लेकिन वे विचारणीय नहीं हैं, क्योंकि वह एक ट्रांसजेंडर है, महिला नहीं. किसी भी केंद्रीय सरकारी अस्पताल में अपनी पत्नी की मेडिकल जांच का अनुरोध करते हुए याचिकाकर्ता ने याचिका में कहा कि इस धोखाधड़ी से उसका जीवन बुरी तरह प्रभावित और कलंकित हो गया है तथा उसे भारी मानसिक आघात पहुंचा है.

Also Read

More News

कब दायर की जा सकती है रिट याचिका?

संविधान के अनुच्छेद 32, किसी भी व्यक्ति को उसके मौलिक अधिकार के हनन या उल्लंघन होने पर उसे बहाल करने को लेकर रिट याचिका दायर करने की शक्ति देती है, जिससे उस व्यक्ति के मौलिक अधिकार को पुन: बहाल किया जाए.

Advertisement

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने व्यक्ति को रिट दायर करने से आपत्ति जताते हुए वैवाहिक विवाद बताया है. साथ ही वैवाहिक मामलों में उपलब्ध कानूनी उपायों के सहारे प्रयास करने को कहा है.

(खबर पीटीआई इनपुट के आधार पर लिखी गई है)