Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट के 70 लॉयर्स को सीनियर एडवोकेट की मान्यता देने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा  70 वकीलों को वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

Written By Satyam Kumar | Published : December 2, 2024 12:11 PM IST

हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा  70 वकीलों को वरिष्ठ वकील के रूप में नामित किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. याचिकाकर्ताओं ने इस मामले को त्वरित तौर पर सुनवाई करने को कहा है. हालांकि सीजेआई संजीव खन्ना ने इस मामले को सुनवाई के लिए मेल भेजने को कहा है.

29 नवंबर के दिन दिल्ली हाईकोर्ट ने 70 वकीलों को वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया है. सीनियर एडवोकेट डेजिगनेशन की घोषणा करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने 302 वकीलों का साक्षात्कार किया है. यह फैसला तब विवाद बना जब चयन कमेटी के एक स्थायी सदस्य ने इस्तीफा देते हुए कहा कि अंतिम सूची उनकी सहमति के बिना तैयार की गई है.

Advertisement

इस स्थायी समिति में दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन, जस्टिस विभू बखरू, जस्टिस यशवंत वर्मा, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल चेतन शर्मा, और वरिष्ठ अधिवक्ता मोहित माथुर और सुधीर नंदराजोग शामिल हैं.

Also Read

More News