Advertisement

राजद्रोह, यूएपीए केस में शरजील इमाम को दिल्ली HC ने दी जमानत, लेकिन जेल से बाहर आना संभव नहीं, मुकदमे और भी हैं

शरजील इमाम

दिल्ली हाईकोर्ट ने शरजील इमाम को राजद्रोह और यूएपीए मामले में जमानत दे दी है. जमानत मिलने के बाद भी शरजील इमाम को जेल में ही रहना पड़ेगा, वे दिल्ली दंगे केस में भी आरोपी है.

Written By Satyam Kumar | Updated : May 29, 2024 2:02 PM IST

Delhi Riots Case: शरलील इमाम, दिल्ली दंगे के दौरान सुने जाने वाले मशहूर शख्सियतों में से एक. शरजील इमाम ने 'चिकेन नेक' तोड़ने की बात कहकर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा. इमाम ने चिकेन नेक, दूसरे शब्दों में सिलीगुड़ी कॉरीडोर को ब्लॉक करके देश के उत्तर-पूर्वी भाग को मुख्य क्षेत्र से अलग करने का दावा किया. दिल्ली में चल रहे सीएए-एनआरसी के विरोध के दौरान शरजील इमाम ने जामिया नगर और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण से दूसरों को उकसाया. परिणामस्वरूप, राजद्रोह और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत शिकायत दर्ज हुई.

अब दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल शुरू होने में देरी को देखते हुए शरजील इमाम को राजद्रोह और यूएपीए मामलों में जमानत दी है. राहत मिलने के बावजूद शरजील अभी जेल में ही रहेंगे. वे 2020 के दिल्ली दंगे केस में भी आरोपी है.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट ने दी शरजील इमाम को जमानत

दिल्ली हाईकोर्ट में, जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस मनोज जैन की बेंच ने शरजील इमाम की याचिका सुनी. बेंच ने पाया कि शरजील इमाम के ऊपर जो आरोप लगे हैं, उन मामलों में जितनी सजा होनी है, उसकी आधी तो इमाम ने जेल में पहले ही गुजार ली है. बेंच ने राजद्रोह, यूएपीए के मामले में राहत दी.

Also Read

More News

इमाम ने जमानत की मांग याचिका में कहा- वह पहले ही चार साल जेल में रह चुका है और इस मामले में मैक्सिमम सजा सात साल की होती है. इन परिस्थितियों में वह जमानत पाने का हकदार है.

Advertisement

अदालत ने मांग को मेरिट पर पाया. शरजील इमाम को राहत दी. लेकिन जमानत मिलने के बाद भी शरजील इमाम फिलहाल जेल में ही रहेंगे. वे दिल्ली दंगे केस में भी आरोपी है.

बता दें, शरजील इमाम ने दिल्ली हाईकोर्ट में कड़कड़डूमा कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी, ट्रायल कोर्ट ने शरजील इमाम को जमानत देने से इंकार किया था. अब दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए शरजील इमाम को राहत दी है.